बैंकिग से जुड़े कामकाज शुक्रवार तक निपटा ले, क्योंकि इसके अगले चार दिन बैंक रहेंगे बंद, वापिस 17 मार्च को ही खुलेंगे, पढ़े खबर
बीकानेर@जागरूक जनता । इस हफ्ते अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम करना है तो उसे शुक्रवार तक निपटा लें। क्योंकि शनिवार से मंगलवार तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। 13 मार्च को दूसरे शनिवार और 14 को रविवार है। 15 और 16 मार्च को बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में बैंक सीधे 17 मार्च को खुलेंगे।
आपको बात दें कि शनिवार से मंगलवार तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। 13 मार्च को दूसरे शनिवार के कारण छुट्टी रहेगी और 14 मार्च का रविवार है। 15 और 16 मार्च को बजट में केंद्र सरकार द्वारा दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की गई थी। लेकिन उन बैंकों का नाम क्लीयर नहीं किया गया था। इसके विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर देश भर में हड़ताल का फैसला लिया गया था। 15-16 मार्च को बैंककर्मी हड़ताल करेंगे। जबकि 13, 14 मार्च को दूसरा शनिवार और रविवार होने के कारण बैंक बंद हैं। ऐसे में चार दिन नकदी को लेकर सारी निर्भरता एटीएम पर ही होगी। जिले में 32 बैंकों की 347 शाखाएं हैं और 282 एटीएम हैं। राष्ट्रीयकृत बैंकों को छोड़कर निजी बैंकों की 13 शाखाएं खुलेंगी।
चार दिन लगातार बैंकों बंद रहेंगे। शनिवार और रविवार की छुट्टी के कारण बंद हैं। 15 और 16 मार्च को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल हैं। सभी बैंकों को निर्देश दे दिए गए हैं कि ग्राहकों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। एटीएम में पैसे समय से डाले जाएं। कोई एटीएम खाली नहीं रहना चाहिए। जिसके कारण ग्राहकों को कैश की किल्लत नहीं होनी चाहिए।
।
।