बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में देर रात्रि आए भूकंप के बाद भोर में फिर एक और भूकंप आया जिसकी रियक्टर पैमाने पर त्रीवता 3.2 मापी गई । जिसके बाद बीकानेर में भूकंप को लेकर शहरवासियों में चिंता बढ़ गई है क्योंकि मात्र दो घण्टे के अंतराल में दूसरा भूकंप आया है । भूकंप की पुष्टि नेशनल सिसोमोलॉजी सेंटर (NSC) ने करते हुए बताया कि यह भूकंप भोर में 2:57 बजकर 36 सेंकड पर आया और इसका केंद्र 25km पश्चिम उतर दिशा में था, वंही रियक्टर पैमाने पर इसकी त्रीवता 3.2 आंकी गई । बीकानेर शहर सहित देशनोक, नोखा सहित श्रीकोलायत तहसील के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके लगे, जिसके बाद लोगो मे दहशत फैल गई और एतिहातन लोग घरों से बाहर खुले में आ निकले। बता दे, देर रात्रि 12:42 पर आए भूकंप की त्रीवता 3.4 थी, जिसका केंद्र धरती से 12 किमी नीचे गहराई पर था। बीकानेर में 2 घण्टे के अंतराल में दो भूकंप के बाद लोग आशंकित हो गए है और एक दूसरे से सवाल कर रहे है आखिर हो क्या रहा है??

