चित्तौड़गढ़। मुस्लिम समाज की शीर्ष संस्था अंजुमन मिल्लते इस्लामियां संस्थान चित्तौड़गढ़ के सदर जमील खान ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ द्वारा जारी कोविड -19 की गाईड लाईन की पालना करते हुए, साधारण शपथ समारोह अन्जुमन पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अब्दुल रशीद बरकाती ने तिलावते क़ुरान से की। ज़ाकिर हुसैन ने नये कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय दिया। संस्थान के सरपस्त पर हाजी सैयद दौलत अली ,हाजी जुल्फिकार अहमद छिपा व हाजी मोहम्मद ईस्माइल साहब मंसूरी को नियुक्त किया। सेकेट्री पर फैज मोहम्मद शेख़ को केशियर पर हाजी लियाकत अली शोरगर, नायब सदर पर सैयद इनायत अली, एडवोकेट मुबारिक हुसैन मंसूरी,मोहम्मद शरीफ खान ,जुल्फिकार मुलतानी व मोहम्मद इरशाद (भय्यू), जोइंट सेकेट्री पर गुलाम रसूल,ताहिर हुसैन को नियुक्त किया। संगठन मंत्री पर मोहम्मद फारूक गौरी,रफीक खान चन्देरिया,सिद्दीक खान,इम्तियाज हुसैन लौहार को नियुक्त किया।
ऑफिस सेकेट्री पर मोहम्मद मुर्तज़ा को, प्रवक्ता पर रिजवान अशरफी व अवेस अख्तर कूका को नियुक्त किया। केबिनेट सदस्यो में जाकिर हुसैन पूर्व पार्षद, मोहम्मद इक़बाल गुलशन ,खिजर खान, शाहीद हुसैन लौहार, मोहम्मद सिद्दीक नूरी, जलील शाह, शाहिद अख्तर,आदम खान,सलमान खान को नियुक्त किया गया।
अंत मे काजी ए शहर अलहाज अब्दुल मुस्तफ़ा चिश्ती करीमी ने नये केबिनेट सदस्यों को शपथ दिलाई। इस मौके पर मौलाना अब्दुल रशीद बरकाती, हाजी मोहम्मद सलीम अशरफी,सैय्यद दौलत अली, मास्टर ज़ुल्फ़िकार अहमद उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने किया।