- 45 प्लस आयु वर्ग को लगेगी वेक्सिन
- 1 जून से 8 जून तक होगा 4 कैंपो में वेक्सिनेशन
चित्तौड़गढ़ @ इलियास मोहम्मद। अंजुमन मिल्लते इस्लामियां संस्थान द्वारा 1 जून से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन के सहयोग से कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अंजुमन संस्थान के प्रवक्ता आवेश अख्तर कुका ने बताया, कि अंजुमन सदर ज़मील खान व मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा से मिला व शहर के कई क्षेत्रों में प्रशासन के सहयोग से कोविड वैक्सीन शिविर लगाने का आग्रह किया गया। जिस पर जिला कलेक्टर ने कहा की राज्य सरकार की मंशानुसार अधिक से अधिक वेक्सिनेशन हो इसके लिए प्रशासन पूर्ण रूप से सहयोग हेतु तैयार है।
अतः प्रशासन के सहयोग से अन्जुमन मिल्लते इस्लामियां संस्थान 1 जून को छिपा जमात खाना देहली गेट, 3 जून को अन्जुमन स्कूल गांधीनगर, 6 जून को शहीद अशफ़ाक उल्ला खान सामुदायिक भवन रेलवे स्टेशन व 8 जून को चामटीखेड़ा स्थित राजकीय विद्यालय में कोविड वैक्सीन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
वैक्सीन 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वालों को लगाई जाएगी। शिविर स्थल पर ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पंजीकरण व कोविड-19 जांच की सुविधा भी रहेगी। जिसकी रिपोर्ट शिविर स्थल पर ही मिल जाएगी।
.
.
.
.
.