
सामोद थाना क्षेत्र में निमडी़ मालियो की ढाणी की घटना
सामोद @ जागरुक जनता. मृतक की पहचान प्रेमचंद सैनी के रूप में हुई घटना स्थल पर मौजूद मृतक के छोटे बेटे ने बताया कि प्लॉट पार्टनर की सिलसिले में मेरे पिताजी बाहर गये थे तब अगले महीने में 15 दिन से घर आये थे पिछले रविवार की रात मृतक घर से निकले थे प्रोपर्टी के सिलसिले के लिए गये हुए थे 6-7 दिन हो गए थे उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था और संपर्क भी नहीं हो पा रहा था जब मृतक का छोटा बेटा सुबह 6 बजे दुकान पर जा रहा था तो उनके मकान के सामने खाली भूखंड में लाश दिखाई दी , परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है और वे परिजनों और तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस की टीम गोविन्दगढ डिप्टी राजेश जांगिड़ ,सामोद थाना SHO नरेश कंवर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने FSL टीम को बुलाया.