
जयपुर। श्री अग्रसेन स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय, केशव विद्यापीठ, जामडोली, जयपुर में पुरातन छात्र समिति द्वारा पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रांत प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जयपुर प्रचारक श्री अविनाश पंवार रहे। अध्यक्षता केशव विद्यापीठ समिति सचिव श्री मेघसिंह चौहान ने की। इस सम्मेलन में केशव विद्यापीठ समिति संयुक्त सचिव श्री अशोक कुमार गुप्ता, महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्रीमान् महेन्द्र अग्रवाल, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा, उप प्राचार्य डॉ. सतीश चन्द मंगल, पुरातन छात्र समिति अध्यक्ष डॉ. बी.के. गुप्ता, सचिव डॉ. मुदित राठौड़, कोषाध्यक्ष डॉ. रेवत सिंह मंचासीन रहे।

प्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा ने महाविद्यालय का परिचय दिया। मुख्य अतिथि श्री अविनाश पंवार ने पूर्व छात्रों को हनुमान कहते हुए महाविद्यालय से जुड़े रहकर इसके आदर्शों एवं जीवन मूल्यों को समाज में प्रसारित कर जीवन को सफल के साथ सार्थक बनाने के लिए प्रेरित किया तथा पर्यावरण, ग्लोबल वार्मिंग, सामाजिक समरसता पर चर्चा की। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री मेघसिंह चौहान ने महाविद्यालय के जीवन मूल्यों एवं भारतीय सांस्कृतिक विरासत का समाज में प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया। उद्घाटन सत्र में डॉ. बी.के. गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोषाध्यक्ष डॉ. रेवत सिंह ने पुरातन छात्र परिषद का परिचय दिया। इस सत्र में सभी पूर्व छात्रों का परिचय करवाया गया। सम्मलेन में वर्ष 1982-83 से लेकर वर्तमान सत्र के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और अपने अनुभव और जीवन यात्रा साझा की। इस अवसर पर पूर्व छात्रों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मुक्त सत्र का आयोजन किया गया जिसमें सभी पूर्व छात्रों ने बढ़-चढ़कर रंगारंग प्रस्तुतियों देकर इस सम्मेलन को यादगार बनाया। अंत में सभी पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन पूर्व छात्रा डॉ सपना शाह एवं डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने किया। इस सम्मेलन के प्रभारी डॉ. मुदित राठौड़ रहे।