ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, शमी को लगाया गले

रविवार को ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पीएम मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

नई दिल्ली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात देकर वर्ल्ड चैंपियन की ट्राफी अपने नाम कर ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल मुकाबल में कुछ खास नहीं कर पाई नतीजतन भारत को करारी हार मिली।

पीएम मोदी ने टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला
टीम इंडिया की हार के बार खिलाड़ियों के साथ – साथ देश के 130 करोड़ लोगों को इमोशनल देखा गया। इस दौरान हर जगह लोग खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, इस दौरान उन्होंने तेज गेदबाज और पूरे विश्व कप में सबसे सफल गेंदबाज मुहम्मद शमी को गले लगाया। जिसके बाद शमी भावुक हो गए।

शमी ने ट्वीट की पीएम के साथ वाली तस्वीर
मोहम्मद शमी ने पीएम मोदी के साथ की एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की है। उन्होंने साथ में लिखा, “दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था. मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं. पीएम नरेंद्रमोदी का आभारी हूं. विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए. हम वापसी करेंगे!”

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

केक काटकर BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया पीएम मोदी का Birthday, सेवा पखवाड़ा से की शुरूआत

माउण्ट आबू. भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आबू पर्वत...

Jagruk Janta Hindi News 17 September 2025

Jagruk Janta 17 September 2025Download

नेहरू पार्क की लाइटों महीनों से खराब, प्रशासन बेखबर

निम्बाहेड़ा। माल गोदाम रोड स्थित नेहरूप पार्क में काफी...