ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, शमी को लगाया गले


रविवार को ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पीएम मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

नई दिल्ली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात देकर वर्ल्ड चैंपियन की ट्राफी अपने नाम कर ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल मुकाबल में कुछ खास नहीं कर पाई नतीजतन भारत को करारी हार मिली।

पीएम मोदी ने टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला
टीम इंडिया की हार के बार खिलाड़ियों के साथ – साथ देश के 130 करोड़ लोगों को इमोशनल देखा गया। इस दौरान हर जगह लोग खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, इस दौरान उन्होंने तेज गेदबाज और पूरे विश्व कप में सबसे सफल गेंदबाज मुहम्मद शमी को गले लगाया। जिसके बाद शमी भावुक हो गए।

शमी ने ट्वीट की पीएम के साथ वाली तस्वीर
मोहम्मद शमी ने पीएम मोदी के साथ की एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की है। उन्होंने साथ में लिखा, “दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था. मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं. पीएम नरेंद्रमोदी का आभारी हूं. विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए. हम वापसी करेंगे!”


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

दीपावली स्नेह मिलन, अन्नकूट महोत्सव एवं अग्रज सम्मान समारोह

Mon Nov 20 , 2023
जयपुर। गायत्री सप्त क्रान्ति ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट प्रसादी महोत्सव का आयोजन रखा गया है। गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं एवं परिजनों ने अन्नकूट प्रसादी ली।इसमें जयपुर, सीकर एवं अन्य जिलों के […]

You May Like

Breaking News