भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश प्रारंभ


  • 31 जुलाई तक किया जा सकता है आवेदन
  • – बुनकर समुदाय के लिए 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित

जागरूक जनता नेटवर्क
जयपुर। भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर ने हाथकरघा प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस त्रिवर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। आवेदन पत्र प्रत्येक जिले में जिला मुख्यालय पर स्थित जिला उद्योग केंद्र कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है। उद्योग विभाग की वेबसाईट से भी आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।

आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरकर योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ 31 जुलाई तक जिला उद्योग केंद्र, न्यू पावर हाउस रोड़, मिनी उद्योग भवन, जोधपुर में जमा कराना होगा। इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

कोर्स में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी सैकण्डरी या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए तथा इस परीक्षा में कम से कम अध्ययन का एक विषय अंग्रेजी होना चाहिए। आवेदनकर्ता की उम्र 1 जुलाई 2021 को 15 वर्ष से कम तथा 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी और एसटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 2 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। बुनकर समुदाय के अभ्यार्थियों के लिए कुल सीटों का 20 प्रतिशत आरक्षण रहेगा। साथ अन्य सभी वर्गों के लिए राजस्थान सरकार की नीति के अनुसार आरक्षण रहेगा।

प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सरकार द्वारा निर्धारित दर से स्टाईपण्ड दिया जाएगा। साथ ही इस त्रिवर्षीय डिप्लोमा कोर्स में उत्तीर्ण विद्यार्थी संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु भी पात्र होते हैं। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान में राजस्थान राज्य कोटे हेतु कुल 17 सीटें आंवटित है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

योग साधको का आगामी वर्ष वृक्षारोपण को समर्पित

Mon Jun 21 , 2021
योग साधको का आगामी वर्ष वृक्षारोपण को समर्पित बीकानेर@जागरूक जनता। योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पर सातवें विश्व योग दिवस पर योग साधकों ने आगामी वर्ष वृक्षारोपण को समर्पित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम […]

You May Like

Breaking News