प्रशासन मौन ! जनता बेबस और लाचार

मालाखेडा . अभी तापमान ने अपने तेवर दिखाना चालू नही किया किन्तु फिर भी मालाखेडा कस्बे की जनता पीने के पानी के लिए तरस रही है । जी हाँ कस्बे में अभी गर्मी आई नहीं लेकिन उससे पहले ही पानी के लिए त्राहि – त्राहि मची हुई है ।
कस्बे के कटला मौहल्ला , सेढ माता माई वाली गली, वार्ड नम्बर 4 , भंडारा की बगीची, इंद्रा कॉलोनी , एम एन स्कूल मौहल्ला ओर किले के पास, मैन बाजार मे पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा । सेढ माता की गली जैसे मौहल्लो में तो एक माह से नलों में पानी की एक बूँद तक नही आ रही है । निजी स्तर पर टैंकरों से पानी कि पूर्ति कर रहे है ।
इस बारे में पुर्व पार्षदों पर दबाव बनाया तो उन्होंने बताया कि कस्बे में पाँच बोरिंगो की मोटर खराब है और रिपेयर करने वाले मिस्त्री का 4,70,000/- का भुगतान बकाया है जिससे वो दुरस्त नही हो पा रही है । इस बारे में फोन पर ई०ओ० राहुल अग्रवाल जी से बात की गई तो उन्होंने केवल जल्द सुधार का आश्वासन दे दिया । अब ऐसे में जनता बेबस और लाचार अधिकारियों की तरफ देख रही है कि कोई कारवाई हो और उन्हें पानी नसीब हो ।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मालाखेडा नगरपालिका का कार्य उपखण्ड अधिकारी महोदया देख रहे है और पानी की व्यवस्था नगरपालिका के अन्तर्गत आती है । ग्राम वासीयों का प्रशासन से अनुरोध है कि कृपया जल्दी ही इसा समस्या का समाधान करवाए

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारत में खुदरा महंगाई दर मार्च में छह वर्षों के निचले स्तर पर पहुंची

भारत में खुदरा महंगाई दर मार्च में घटकर 3.34...