निगेटिव कोरोना रिपोर्ट साथ जोधपुर पहुंचीं एक्ट्रेस, जैसलमेर में तेजस फिल्म की शूटिंग में लेगी हिस्सा

  • कंगना की फ्लाइट में 10 यात्री बगैर रिपोर्ट के जोधपुर पहुंचे
  • उन सभी यात्रियों के एयरपोर्ट पर लिए गए कोरोना जांच सैंपल

जोधपुर। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौट शुक्रवार दोपहर मुंबई से जोधपुर पहुंचीं। जोधपुर से वे अपनी अगली फिल्म तेजस की शूटिंग में हिस्सा लेने सड़क मार्ग से जैसलमेर के लिए रवाना हो गई। मुंबई से कंगना अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट साथ में लेकर आईं थीं। कंगना के साथ विमान से आए 10 यात्री कोरोना रिपोर्ट के बगैर ही जोधपुर पहुंच गए थे। बाद में एयरपोर्ट पर ही उनके सैंपल लिए गए।

तेजस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जैसलमेर में चल रही है। इस शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए कंगना एयर इंडिया की फ्लाइट से जोधपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर कंगना ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि वीरों की भूमि राजस्थान आकर उन्हें हमेशा अच्छा अहसास देता है। मेरी फिल्म भी वीरों पर आधारित है। मैं मणिकर्णिका फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर आ चुकी हूं। मुझे यहां आना बेहद पसंद है। जोधपुर में थोड़ी देर ठहरने के बाद वे कार से जैसलमेर के लिए रवाना हो गई।

राजस्थान सरकार ने प्रदेश से बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर रखी है। ऐसे में किसी दिक्कत से बचने के लिए कंगना अपनी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट साथ में लेकर आई। हवाई अड्‌डे पर सुरक्षा कर्मचारियों ने उनकी रिपोर्ट की जांच की। मुबई से आने वाली फ्लाइट में जो 10 यात्री बगैर रिपोर्ट के पहुंच थे। एयरपोर्ट पर उन्हें अलग कर दिया गया। बाद में चिकित्सा विभाग की टीम ने इन सभी के सैंपल लिए। साथ ही सभी यात्रियों को रिपोर्ट मिलने तक घर में ही आइसोलेट रहने की हिदायत दी गई।

इससे पहले चूरू के पड़िहारा हवाई पट्‌टी पर तेजस फिल्म के सीन फिल्माए गए थे। तब शूटिंग के लिए कंगना बीकानेर आई थीं। पड़िहारा हवाई पट्‌टी पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग व टेकऑफ के सीन 18 से 20 मार्च के बीच फिल्माए गए थे। कंगना रनौत इस फिल्म में एयरफोर्स पायलट का किरदार निभा रहीं हैं। यह फिल्म सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बन रही है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related