कैला देवी का नवरात्रा लक्खी मेला स्थगित


राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार दोबारा बढ़ने लगा है। इसी के चलते प्रदेश के करौली जिले के मां कैला देवी मंदिर में आयोजित होने वाले सत्रह दिवसीय चैत्र नवरात्रा का लक्खी मेला स्थगित कर दिया गया है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार दोबारा बढ़ने लगा है। इसी के चलते प्रदेश के करौली जिले के मां कैला देवी मंदिर में आयोजित होने वाले सत्रह दिवसीय चैत्र नवरात्रा का लक्खी मेला स्थगित कर दिया गया है।

करौली के अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सुदर्शन सिंह तोमर ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के फैलाव की संभावना को रोकने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस की पालना में आगामी आठ से चौबीस अप्रैल तक आयोजित होने वाले मेले को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

मेले को स्थगित किए जाने के आदेशों के साथ ही जिला प्रशासन ने मां कैला देवी के भक्तों से अपील की है कि सुरक्षा के मद्देनजर वे करौली के लिए प्रस्थान नहीं करे। गौरतलब है कि पूर्वी राजस्थान के भरतपुर सम्भाग में आयोजित होने बाले इस मेले में देश से ही नहीं अपितु विदेशों से भी श्रद्धालु मां कैला देवी के मंदिर में मत्था टेकने पहुंचते है। करौली में आगामी आठ से चौबीस अप्रैल तक आयोजित होना था। पिछले वर्ष भी कोरोना के कारण मेला स्थगित कर दिया गया था।

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निगेटिव कोरोना रिपोर्ट साथ जोधपुर पहुंचीं एक्ट्रेस, जैसलमेर में तेजस फिल्म की शूटिंग में लेगी हिस्सा

Fri Mar 26 , 2021
कंगना की फ्लाइट में 10 यात्री बगैर रिपोर्ट के जोधपुर पहुंचे उन सभी यात्रियों के एयरपोर्ट पर लिए गए कोरोना जांच सैंपल जोधपुर। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौट शुक्रवार दोपहर मुंबई से जोधपुर पहुंचीं। जोधपुर से वे अपनी अगली फिल्म तेजस […]

You May Like

Breaking News