बीकानेर@जागरूक जनता। राजस्थान में गत दिनों आयोजित हुई रीट भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआई जांच,इस मामले में संलिप्त दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर बीकानेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में काँग्रेस सरकार के शासन काल में विगत दिनों आयोजित हुई रीट परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है, लेकिन सरकार परीक्षा में पेपर लीक होना नही मान रही है,जबकि रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में एसओजी द्वारा तमाम आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ,वही शिक्षा संकुल के अध्यक्ष को भी बर्खास्त कर दिया गया है ,उसके बावजूद सरकार द्वारा रीट परीक्षा को रद्द नही किया जा रहा है ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पेपर लीक मामले में सरकार के कई मंत्री ,नेता और अधिकारी शामिल है जिसके चलते सरकार आरोपियों को बचाने का काम कर रही है,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से रीट परीक्षा रद्द करने एंव रीट परीक्षा पेपर लीक मामले की जाँच सीबीआई से करवाने की मांग की है इस मामले में संलिप्त दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। ।