- चोमू थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- आरोपी के कब्जे से आधा दर्जन मोटरसाईकिल की बरामद
चौमू @ jagruk janta. राजधानी जयपुर की चौमू थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने आधा दर्जन मोटरसाइकिल बरामद की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुये व आये दिन हो रही वाहन चोरी की वारदातो की रोकथाम व वाहन चोरो की तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसिहं व सहायक पुलिस आयुक्त चौमू राजेन्द्र सिहं निर्वाण को विशेष दिशानिर्देश दिये गये व थानाधिकारी चौमू हेमराज सिहं गुर्जर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे थाने की स्पेशल टीम के सदस्यो रामसिहं हैड कानि., ख्यालीराम हैड कान.,राकेश कुमार हैड कानि. , अनुप कानि.,अमित कुमार कानि. की एक विशेष टीम गठित कर टीम को अविलम्ब तत्वरित गति से वाहन चोरो करने वाले गिरोह की तलाश करने के दिशा-निर्देश दिये गये।
गठित टीम द्वारा वाहन चोर की तलाश के अथक प्रयास के बाद थाने की स्पेशल टीम के सदस्यो द्वारा मुल्जिम विकास चौधरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से थाना क्षैत्र से चुराई गई अन्य मोटरसाईकिले बरामद करने मे सफलता प्राप्त की।आरोपी विकास चौधरी पुत्र श्री बंशीधर चौधरी जाति जाट उम्र 19 साल निवासी मानजी की
ढाणी गांव काबरो का बास थाना रेनवाल जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी शातिर वाहन चोर है, जो पिछले कई दिनो से कस्बा चौमू मे कमरा किराया लेकर कोचिंग का बहाना कर अस्पतालो, बैंको, पेट्रोल पम्पो आदि जगहो पर सुने खडे वाहनो की रैकी कर मोटरसाईकिलो की चोरी को अंजाम दे रहा था।
.
.