उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष पर्यटक मोबइल ऐप तैयार करने और विरासत म्यूजियम बनाने के लिए दिया गया प्रस्तुतिकरण

उपमुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग से जुड़ी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर भी की चर्चा

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देशों पर पर्यटन विभाग अब राजस्थान आने वाले पर्यटकों के लिए मोबइल ऐप तैयार करवा रहा है। वहीं जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट को विरासत म्यूजियम बनाया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष शासन सचिव पर्यटन रवि जैन की उपस्थिति में सोमवार को सचिवालय में प्रस्तुतिकरण दिया गया।

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए ऐसा ऑनलाइन ऐप तैयार किया जिससे राजस्थान आने वाले पर्यटक ऐप के माध्यम से सभी तरह की पर्यटन सूचनाएं प्राप्त कर सके साथ ही पर्यटन सम्बंधित मदद भी प्राप्त कर सके।

दिया कुमारी ने जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में विरासत म्यूजियम बनाने के लिए प्रस्तुतिकरण देखने के दौरान आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की राजस्थान की विरासत कलाओं, कलाकृतियों और कलाकारों को इस विरासत म्यूजियम के माध्यम से संरक्षण दिया जाए। वहीं आम जन और पर्यटक राजस्थान की अनूठी कलासंस्कृति से परिचित हो सके।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग से सम्बंधित बजट घोषणाओं पर बिंदुवार चर्चा कर उनके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं की समयबद्ध पालना सुनिश्चित की जाए।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जसोल Dham में Somnath ज्योतिर्लिंग के पावन अंश के दिव्य दर्शन

सनातन आस्था, आध्यात्मिक चेतना एवं सांस्कृतिक वैभव का ऐतिहासिक...

माउंट abu की पर्वतीय वादियों से शुरू हुआ aravli बचाओ अभियान

कांग्रेस के निर्मल चौधरी सहित कद्दावर नेता संयम लोढ़ा...

गुजरात के 35 B N एन सी सी यूनिट का पर्वतारोहण शिविर प्रारम्भ

माउंट आबू @ जागरूक जनता। माउंट आबू के स्वामी...

Jagruk Janta Hindi News Paper 24 December 2025

Jagruk Janta 24 December 2025Download