हनीट्रेप के मामले में आया नया मोड़, पीड़िता ने बीकानेर के जनप्रतिनिधि पर लगाया दुष्कर्म का आरोप..

बीकानेर@जागरूक जनता। जिले के कांग्रेस नेता के साथ बीते दिनों हुए हनी ट्रेप के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया जंहा कांग्रेस नेता के आरोपों के पलटवार के जवाब में पीड़िता ने व्यास कॉलोनी थाने में इस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । यह मुकदमा जसरासर सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ दर्ज हुआ है। मुकदमे में पीड़िता ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है, पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह आरोप लगाये पीड़िता ने..

पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह पढ़ाई करती है और व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहती है। पीड़िता ने बताया कि 5 दिसम्बर को रामनिवास के नाम से फेसबुक पर सम्पर्क हुआ। जिसके बाद उसने मैसेज किए ओर वाट्सअप कॉल कर बॉयोडाटा मांगे। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे फ्रेंडशिप करने को कहा और कहा कि में हमेशा तेरा ध्यान रखंूगा। जिसके बाद आरोपी 16 दिसम्बर को उसके कमरे पर पहुंचा ओर दस्तावेजों की कॉपिया मांगी। पीड़िता ने बताया कि उसके बाद उसने अपना रौब दिखा और जबरदस्ती करते हुए इच्छा के विरूद्ध शारीरिक सम्बंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि आरोपी इसके बाद भी उसका पीछा करने लगा। फि एक दिन पीड़िता केा फोन कर कहा कि तुम सीकर आ जाओं में तुम्हे यहां पर अच्छी सी जॉब के लिए इंटरव्यू करवा दूंगा। पीड़िता आरोपी की बातों में आ गयी और सीकर चली गयी। जब सीकर पहुंची तो आरोपी ने उसे होटल में ठहरा दिया और बाद में बहाना बनाकर कहा कि इंटरव्यू लेने वाली टीम कल सुबह आएगी। जिसके बाद रात को आरोपी ने उसके साथ फिर दुष्कर्म किया। सुबह आरोपी ने काम की बात का बोलकर चला गया ओर पीड़िता को बीकानेर जाने वाली बस में बिठा दिया।3 मार्च 2022 को फिर से आरोपी पीड़िता के कमरे पर आया और बलात्कार किया और कहा कि तेरे पास कोई विकल्प नहीं है। किसी को बोला तो अंजाम बुरा होगा। जिसके बाद पीड़िता परेशान हो गयी। पीड़िता ने बताया कि 9 मार्च को वह जेएनवी थाने गयी। जहां पर आरोपी का भाई आ गया और साईड में होकर बात की। उसने कहा कि हमारी इज्जत का सवाल है। इस दौरान आरोपी के भाई ने डराया ओर पैसे का लालच भी दिया। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद 10 मार्च को फिर से फोन आया ओर कहा कि तेरे पापा मेरे साथ है और अम्बेड़कर सर्किल आ जाओ बात करते हे। जिसके बाद वह स्कूटी लेकर वहां पर पहुंची तो 3-4 गाडिय़ों में लोग आए हुए थे।वहां पर पहुुंचने पर एक महिला ने उसे पकड़ लिया और सदर थाना ले गए। जहां पर उसे दो घंटे रोके रखा और उसके कमरे से सामान भी उठा लाए। पीड़िता ने बताया कि जिसके बाद उसे जसरासर थाने ले गए। जहां पर उसे कहा कि तुमने दस लाख रूपए लिए है उसी का मुकदमा है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने किसी राकेश नाम के युवक के साथ उसे कुछ पैसे भेजे थे और मुकदमा नहीं करवाने की बात कही। मैने कोई रूपए नहीं लिए। बता दे कि बीते दिनों ही पीड़िता पर हनी टे्रप का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद आज यह मुकदमा दर्ज किया गया है। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related