बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (उत्तरी क्षेत्र) व यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर के सहयोग से अप्रेंटिसशिप सह जॉब फेयर का हुआ भव्य आयोजन

जयपुर। भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (उत्तरी क्षेत्र) द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर के सहयोग से अप्रेंटिसशिप सह जॉब फेयर का आयोजन 25 अप्रैल 2025 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी), झलाना, जयपुर में सफलतापूर्वक किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मानस खवास, सहायक निदेशक, प्रशिक्षुता एवं प्रशिक्षण बोर्ड (उत्तरी क्षेत्र), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, प्रोफेसर डॉ. विश्वजॉय चटर्जी, कुलपति, यू ई एम, जयपुर, प्रो. डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार, यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर, प्रो. मुकेश यादव, डीन अकादमिक, यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर ने किया।

जॉब मेले को उद्योग जगत और युवा प्रतिभागियों दोनों से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। कुल 53 प्रतिष्ठित कंपनियों ने इसमें भाग लिया और 2,100 से अधिक नौकरी एवं अप्रेंटिसशिप के अवसर प्रदान किए। भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल थीं:

बॉश लिमिटेड, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, बोरोसिल लिमिटेड, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, आवास फाइनेंसियर्स लिमिटेड, एसके फाइनेंस लिमिटेड, सिन्टेक्सा लैब्स प्रा. लि., डिज़ाइन2ऑक्यूपेंसी सर्विसेज, ई-कनेक्ट सॉल्यूशंस प्रा. लि., ईटर्नल हॉस्पिटल, जेनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, गिर्नार केयर प्रा. लि., हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान सॉल्ट्स लिमिटेड, इम्पीरियल हॉस्पिटल, जेके सीमेंट लिमिटेड, केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड, कोगता फाइनेंशियल इंडिया लिमिटेड, मिकुनी इंडिया प्रा. लि., नाची टेक्नोलॉजी, एनबीसी, नेशनल टेस्ट हाउस, ओसवाल केबल्स, पर्टो इंडिया प्रा. लि., पिनेकल इन्फोटेक, प्रिसीजन ऑटोकास्टिंग प्रा. लि., राजधानी क्राफ्ट्स एंड डॉटर्स प्रा. लि., आरएस इंफ्रा ट्रांसमिशन लिमिटेड, सेंट-गोबेन इंडिया प्रा. लि., वंडर होम फाइनेंस लिमिटेड, मैक्सॉप, डेटन नेचुरल रिसोर्सेज, ब्लिंकिट, अचर्या टेक्नोलॉजीज और अन्य।

कुल 4,287 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 964 छात्र-छात्राओं ने फेयर में भाग लिया। चयन प्रक्रिया के उपरांत 543 छात्रों का चयन विभिन्न नौकरियों और अप्रेंटिसशिप के लिए किया गया।

यह पहल भारत सरकार एवं यूईएम जयपुर की ओर से युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और उद्योग तथा शिक्षा जगत के बीच प्रभावी समन्वय का एक सशक्त उदाहरण है।
कार्यक्रम में प्लेसमेंट विभाग से श्री अनीश विश्वनाथ, श्री शंकर सिंह, श्री सचिन पांडे, श्री राजा सरकार, श्री अनुज सेठी और सुश्री नेहा कुमारी उपस्थित रहे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जयपुर के रिदम कटारिया (जैन) का भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन

जयपुर. जयपुर के रिदम कटारिया (जैन) का यह...

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने देशभर में 10 नए ESIC मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने आज...

पहलगाम आतंकी हमला : सेना ने श्रीनगर में कंट्रोल रूम स्थापित किया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज मंगलवार को हुए आतंकी...