मोबाईल के नशे में डूबा 22 वर्षीय युवा, हाइवे पर जोर से चिल्लाता है हैकर आया-हैकर आया,पढ़े खबर और ले सबक,करें निगरानी अपने बच्चों की..

जागरूक जनता नेटवर्क। मोबाईल की लत बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रही है, ऑनलाइन गेम पबजी व फ्री फायर व ना जाने कितने असंख्य गेम है जिनके चक्कर में बच्चे व युवा अपना माइंड पढ़ाई को छोड़कर इन ऑनलाइन गेम में लगा देते है जिसकी बदौलत ये गेम की दुनियां के मोहपाश में बंध जाते है, जिसके बाद उन्हें दिन रात गेम ही दिखता है । ऐसी ही पागलपंती का शिकार एक 22 वर्षीय युवक हुआ है जो रोड़ चलती गाड़ियों को रूकवाकर पूछता है आगे कितने बन्दे है उनके पास कौन सी बंदूकें है फलां फलां बाते पबजी जैसी करता है । वंही बीच -बीच मे हैकर हैकर चिल्लाता है । इस युवक की पागलों जैसी हरकतों को लेकर परिजनों ने उसे रस्सी से बांध रखा है क्योंकि रस्सी के बिना वह फिर से रोड़ पर भाग खड़ा होता है । ऐसे में जो यह खबर पढ़ रहे है उनके लिए ये खबर नही सबक है क्योंकि अधिकतर बच्चे चोरी छिपे ऑनलाइन गेम पर ज्यादा वक्त बिताते हैं ऐसे में परिजनों को इस खबर को गंभीरता से लेना होगा ।

यह मामला कंही और नही राजस्थान के चितौड़गढ़ के भदेसर इलाके का है,यहां का रहने वाला इरफान अंसारी कुछ दिन पहले ही छपरा ( बिहार ) से चित्तौड़गढ़ आया था । युवक को घंटों फ्री फायर गेम खेलने की लत है । गुरुवार रात को जब वह गेम खेल रहा था तो अचानक उसका मोबाइल बंद हो गया । इसके बाद उसकी हालत पागलों जैसी हो गई । वह गेम की दुनिया से बाहर नहीं निकल सका । बार – बार हैकर आया, पासवर्ड चेंज और आईडी लॉक जैसे शब्द बोल रहा । रात भर उसे समझाया गया । मगर सुबह होते ही वह वापस सिक्स लेन हाईवे पर दौड़ने लगा । वाहन चालकों को रोककर आईडी हैक करने की बात कहने लगा । इससे उसके दोस्त पकड़कर लाए और एक खाट पर रस्सी से बांध दिया । परिजनों के अनुसार मोबाइल खराब होने से युवक की मानसिक हालत बिगड़ गई । मोबाइल उसके हाथ में था । उसके बाद भी अन्य लोगों पर आरोप लगा रहा था कि मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया । उसने कहा कि पीछे जो खेत है, वहां पर कोई बाइक वाला फसलें खराब कर रहा है । बाइक छुपा रखी है । मौके पर जाकर देखा तो कोई नहीं मिला । ऐसे में जो यह खबर पढ़ रहे है वो इससे सबक लें और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने रिश्तेदारों व मित्रों और जान पहचान वालो को फॉरवर्ड करे ताकि वे भी बच्चों में मोबाईल के दुष्प्रभाव जाने और समय रहते इस खतरे से बच सके।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...