BKESL निभा रहा सामाजिक सरोकार, आंगनबाड़ी केंद्रों को चिकित्सा उपकरण व स्कूलों में भेंट किए फर्नीचर

बीकानेर@जागरूक जनता। बीकेईएसएल ने सामाजिक सरोकार के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के स्थानीय उपनिदेशक कार्यालय को आगनबाडी केन्द्रों के लिए चिकित्सा उपकरण भेंट किए। इसके अलावा राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल व राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल को फर्नीचर और पीने के पानी उपकरण व अन्य सामान दिए।

बीकेईएसएल के सीओओ जयन्तराय चौधरी ने बताया कि कम्पनी सामाजिक सरोकार के तहत विभिन्न संस्थाओं को उनकी जरूरत का सामान देती रहती है। इसी क्रम में बीकेईएसएल ने जिला कलक्टर की देखरेख में बाल व मां के स्वास्थ्य में सुधार व संरक्षण के उद्देश्य से स्थानीय आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए चिकित्सा उपकरण 180 डिजिटल वेटिंग मशीन, 175 बच्चों की डिजिटल वेटिंग मशीन, 200 स्टेडियोमीटर, 190 इन्फैंटोमीटर, 205 एमयूएसी टेप क्रय कर उपनिदेशक कार्यालय महिला एवं बाल विकास को भेंट किए गए। इस मौके पर बीकेईएसएल अधिकारी सागर लेखवार और अर्पण दत्ता भी मौजूद थे।

स्कूलों को दिया फर्नीचर व अन्य सामान

चौधरी ने बताया कि कम्पनी ने स्थानीय एनजीओ एसटीएआरके फाउडेंशन के सहयोग से उदारामसर गांव स्थित राजकीय गर्ल्स सैकण्डरी स्कूल और राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल को 100 स्कूल फर्नीचर, दो आरओ सिस्टम, दो वाटर कूलर, दो स्टील अलमीरा और दो कम्प्यूटर सिस्टम भेंट किए। बीकेईएसएल ने इससे पहले क्षेत्र में सर्वे व उदारामसर गांव के सरपंच के साथ चर्चा के बाद इन स्कूलों को आवश्यक सामान दिया गया। सरपंच हेमन्त यादव ने बीकेईएसएल और एनजीओ के स्वयंसेवकों माधवी जोशी, भावना खत्री व गौतम पांडे के प्रति आभार प्रकट करते हुए भविष्य में कम्पनी से सामाजिक सरोकार के तहत निरन्तर सहयोग की उम्मीद जताई। इस मौके पर बीकेईएसएल के अधिकारी सागर लेखवार, अचिंत्य गोस्वामी, संजय झा, नीतीश मणि त्रिपाठी मौजूद थे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भगवती जी महाराज ने केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह अरोड़ा को किया भेंट

जयपुर. आज हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश कार्यालय में...

जन्म विकार से जुड़े रोगों और उपचार हेतु शोध और अनुसंधान के साथ जागरूकता का प्रसार हो – राज्यपाल

महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा...

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का बढ़ेगा दायरा

तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में नई दवाइयां शामिल...

29 से 30 दिसंबर को देश के 74 कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति करेंगे संरक्षित खेती पर मंथन

श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर करेगा दो दिवसीय...