BKESL निभा रहा सामाजिक सरोकार, आंगनबाड़ी केंद्रों को चिकित्सा उपकरण व स्कूलों में भेंट किए फर्नीचर


बीकानेर@जागरूक जनता। बीकेईएसएल ने सामाजिक सरोकार के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के स्थानीय उपनिदेशक कार्यालय को आगनबाडी केन्द्रों के लिए चिकित्सा उपकरण भेंट किए। इसके अलावा राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल व राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल को फर्नीचर और पीने के पानी उपकरण व अन्य सामान दिए।

बीकेईएसएल के सीओओ जयन्तराय चौधरी ने बताया कि कम्पनी सामाजिक सरोकार के तहत विभिन्न संस्थाओं को उनकी जरूरत का सामान देती रहती है। इसी क्रम में बीकेईएसएल ने जिला कलक्टर की देखरेख में बाल व मां के स्वास्थ्य में सुधार व संरक्षण के उद्देश्य से स्थानीय आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए चिकित्सा उपकरण 180 डिजिटल वेटिंग मशीन, 175 बच्चों की डिजिटल वेटिंग मशीन, 200 स्टेडियोमीटर, 190 इन्फैंटोमीटर, 205 एमयूएसी टेप क्रय कर उपनिदेशक कार्यालय महिला एवं बाल विकास को भेंट किए गए। इस मौके पर बीकेईएसएल अधिकारी सागर लेखवार और अर्पण दत्ता भी मौजूद थे।

स्कूलों को दिया फर्नीचर व अन्य सामान

चौधरी ने बताया कि कम्पनी ने स्थानीय एनजीओ एसटीएआरके फाउडेंशन के सहयोग से उदारामसर गांव स्थित राजकीय गर्ल्स सैकण्डरी स्कूल और राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल को 100 स्कूल फर्नीचर, दो आरओ सिस्टम, दो वाटर कूलर, दो स्टील अलमीरा और दो कम्प्यूटर सिस्टम भेंट किए। बीकेईएसएल ने इससे पहले क्षेत्र में सर्वे व उदारामसर गांव के सरपंच के साथ चर्चा के बाद इन स्कूलों को आवश्यक सामान दिया गया। सरपंच हेमन्त यादव ने बीकेईएसएल और एनजीओ के स्वयंसेवकों माधवी जोशी, भावना खत्री व गौतम पांडे के प्रति आभार प्रकट करते हुए भविष्य में कम्पनी से सामाजिक सरोकार के तहत निरन्तर सहयोग की उम्मीद जताई। इस मौके पर बीकेईएसएल के अधिकारी सागर लेखवार, अचिंत्य गोस्वामी, संजय झा, नीतीश मणि त्रिपाठी मौजूद थे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

करौली में हुई घटना के सम्बन्ध में 23 उपद्रवी गिरफ्तार अनुसंधान उपरान्त 44 उपद्रवी चिन्हित……

Sat Apr 9 , 2022
करौली में हुई घटना के सम्बन्ध में 23 उपद्रवी गिरफ्तार अनुसंधान उपरान्त 44 उपद्रवी चिन्हित…… जयपुर, @जागरूक जनता। करौली में नवसंवत्सर के अवसर पर 2 अपै्रल को निकाली जा रही बाइक रैली के क्रम में हुई घटना के संबंध में […]

You May Like

Breaking News