डीएसटी व नयाशहर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एमडी के सौदागर चढ़े हत्थे,घातक इतना कि महज एक खुराक में हो जाये काम तमाम, पढ़े पूरी खबर
नारायण उपाध्याय, ब्यूरो चीफ
बीकानेर@जागरूक जनता। नशे के लिए बदनाम फिल्मी दुनियां के चर्चित एमडी ड्रग्स ने बीकानेर में दस्तक दे दी है जंहा जिले के युवा बड़ी तेजी से इसके जाल में फंस रहे है। यह केवल बीकानेर ही नही अपितु पूरे राजस्थान के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है । जिले के खाकी कप्तान योगेश यादव के दिशा निर्देशन में लगातार अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ के लिए अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है । जंहा डीएसटी, नयाशहर पुलिस व पांचू पुलिस सहित अन्य थाने ताबड़तोड़ कार्यवाही को अंजाम देकर तस्करों को जेल की हवा खिला रहे है । इसी क्रम में शनिवार को जिला स्पेशल सेल (डीएसटी) व नयाशहर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित व सबसे घातक एमडी ड्रग्स सहित दो आरोपियों को दबोचा है । इस कार्रवाई को डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां व नयाशहर थानाधिकारी सीआई गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में अंजाम दिया गया ।
सीआई चारण ने जागरूक जनता को बताया कि शनिवार को डीएसटी की रडार पर एमडी ड्रग्स सहित एक आरोपी के नयाशहर थाना क्षेत्र में होने की इत्तला मिली जिस पर डीएसटी व नयाशहर पुलिस की संयुक्त टीमों ने टारगेट को ढूंढना शुरू किया वंही सोशल नेटवर्किंग की मदद ली गई और आखिरकार आरोपीयों की लोकेशन ट्रेस होने पर पूगल रोड़ ऑवर ब्रिज के पास से मोटरसाइकिल सवार आरोपी मुकेश पुत्र भंवरलाल जाति जाट उम्र 26 साल निवासी स्वरुपदेसर, एवं आरोपी मनोज पुत्र भुराराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी कालासर को रोककर तलाशी ली गई तो आरोपियों के कब्जे से 6.90 ग्राम मेफीड्रोन (एमडी) जब्त कर मोटरसाईकिल को बरामद किया गया । पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच कोतवाली थानाधिकारी नवनीतसिंह उनि. को सौंपी है।
यह इतना घातक की एक बार इस्तेमाल करने वाला छोड़ ही नही पाता
दरअसल यह मादक पदार्थ बहुत ही खतरनाक है कि एक दो बार ही इस्तेमाल करने पर यह अपने जद में ले लेता है,जिसके बाद इसे एक बार इस्तेमाल करने वाल व्यक्ति इसे फिर नहीं छोड़ पाता है। फिर उसका जीवन नरक बन जाता है। एक सर्वे के अनुसार दुनियाभर में 5 से 6 प्रतिशत लोग नशे की चपेट में हैं। यह हम सभी के लिए चिंता का विषय है कि अब एमडी जैसा नशा राजस्थान के सबसे शांत और धर्मनगरी बीकानेर में इस्तेमाल होने लगा है। बता दें, यह घातक नशा नोखा सहित अन्य जगहों पर पुलिस द्वारा जब्त हो चुका है।
कार्यवाही करने वाली टीम में ये शामिल
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण व डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में चन्द्रजीतसिंह उनि कार्यवाहक थानाधिकारी पीएस नयाशहर, रामकरणसिंह सउनि. डीएसटी,दीपक यादव हैका डीएसटी,रामचन्द्र हैडकानि पुलिस थाना नयाशहर, महावीरसिंह हैका डीएसटी,कानदान हैका डीएसटी, वासुदेव कानि. डीएसटी,भजनलाल कानि पुलिस थाना नयाशहर,बुद्धराम कानि. पुलिस थाना नयाशहर, अमित कानि पीएस नयाशहर आदि शामिल रहे।