बीकानेर@जागरूक जनता। पेट्रोल- डीजल की कीमतों में आग सी लगी हुई है, जंहा लगातार पेट्रोल- डीजल के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन भी सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमशः 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। बीते 10 दिन में पेट्रोल- डीजल की कीमतों में 9वीं बार बढ़ोतरी हुई है। 24 मार्च को छोड़कर लगातार डेढ़ सप्ताह से पेट्रोल- डीजल के दामों में अभी तक पेट्रोल पर लगभग 7 रुपये और डीजल में 5 रुपये से अधिक तक का दामों में इजाफा हो चुका है। लगातार बढ़ती कीमतें आम आदमी की कमर तोड़ रही है। बीकानेर में पेट्रोल की नई दरें 115.80 व डीजल 98.79 हो गई है। वंही जयपुर में डीजल 97.23 व पेट्रोल 114.05 हो गई है।
इधर जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें अब चिंता का विषय बनती जा रही है, वंही यूक्रेन रशिया युद्ध का भी प्रमुख कारण बताया जा रहा है । भारत में इसका खास असर देखने को मिल रहा है। हांलाकि अभी बताया जा रहा है कि देश में पेट्रोल और डीजल 15 से 25 रुपए महंगा हो सकता है। ऐसे में आम आदमी की जेब पर बड़ा भार बढ़ेगा । बता दे, पांच राज्यों में चुनावी दंगल समाप्त होने के बाद से लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।