बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर की नई अनाज मंडी में गुरुवार से दो दिन ऑक्शन (जींस बोली व्यवस्था) पूर्णतया बंद रहेगी, जिसका निर्णय श्री बीकानेर कच्ची आढ़त व्यापार संघ ने लिया है। इस सम्बंध में संघ के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद पेड़ीवाल ने बताया कि गुरूवार को वित्तिय वर्ष की समाप्ति तथा एक अप्रेल को वित्तिय वर्ष की शुरूआत में ही अमावस्या होने के कारण शुक्रवार को मुख्य मंडी प्रांगण में नीलामी व्यवस्था कृषि उपजों की बोली नहीं होगी। पेड़ीवाल के अनुसार 2 अप्रेल से कृषि जिन्सों की बोली शुरू होगी। वर्तमान में सरसों की अच्छी आवक के चलते बोली सवेरे 9 बजे से एक बजे तक व दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक चलती है। शनिवार को दुकान नं एक से सरसों की बोली चालू होगी। गौरतलब है, इस वर्ष अनाज मंडी में मूंगफली की बंपर आवक हुई थी, जंहा पूरे मंडी परिसर में हर और मूंगफली की ढेरियां ही दिखाई पड़ती थी। वंही अभी वर्तमान में सरसों व गेंहू का सीजन शुरू हो गया है जिसको लेकर एक बार फिर से मंडी में रौनक फिर से लौट आई है, चूंकि वित्तिय वर्ष समाप्ति की और है ऐसे में अप्रैल के दूसरे सप्ताह से गेंहू व सरसो की खरीद तेज हो पाएगी ।