13 बच्चो ने कुरान नाज़रा मुकम्मल किया : हाफिज अब्दुल रहमान

बीकानेर। बीकानेर गजनेर रोड लोहा मंडी में स्थित मदरसा अहमदी मस्जिद में सालाना इज़लास बच्चों का कुरान-ए-पाक नाज़रा मुकम्मल प्रोग्राम हुआ ।इस साल 13 बच्चो ने कुरान नाज़रा मुकम्मल किया। प्रोग्राम कीे सदारत कर रहे मुफ्ती सद्दाम साहब कासमी ने कुरान-ए-पाक नाज़रा मुकम्मल किया उन बच्चों को इनाम से एजाज- इकराम किया और कहां हम सबकी जिम्मेदारी हैं हम बस्ती के बच्चों को दिनी तालीम हासिल करने के लिए मदरसे में लाने का हर सम्भव प्रयास करे और सभी आए हुवे हजरात से अपील की अपने बच्चों को दीनी तालीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मदरसों में भेजें मेहमामे खुशूशी हाफ़िज तौहीद,अब्दुल कुद्दूस,हाफिज मोहम्मद हुसैन,हाफिज जावेद,द्वारा
इस जलसे मे जिन बच्चों ने अपनी परफॉर्म नात, नज्म, तकरीर, पेश की उन सभी बच्चों को इनाम देकर एजाज (सम्मान)किया गया कारी ताहिर साहब ने दुआ करवाई मंच संचालन कर रहे जाकिर नागौरी ने बताया बहुत कम वक्त में मस्जिद के इमाम हाफिज अब्दुल रहमान साहब ने शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया और पिछले दस महीनो की मेहनत से 13 बच्चों ने कुरान नाज़रा मुकम्मल किया और 25 बच्चो की नात, नज्म, तकरीर की शानदार तैयारी के लिए हाफिज साहब का भी एजाज-ओ-इकराम (सम्मान) किया गया।अता हुसैन कादरी साहब ने कहा ऐसे शानदार आयोजन से बच्चों में दीनी तालीम का शौक बढ़ेगा इस प्रोग्राम में लोहा मंडी से बस्ती से मोहल्ले वासी व बीकानेर शहर के हाजी मोहम्मद इब्राहिम,हाजी मोहम्मद यूनुस,मुस्तकीम कलाकार,मो,हारून रोनी,हाजी शौकत अली,अब्दुल वहाब फॉरमैन,हाजी मोहम्मद असलमHMR,मलिक साहब राठौड़,मोहम्मद साबिर, मोहम्मद हसन,मोहम्मद इशहाक, नियामत अली रोल वाला,मोहम्मद सफी, सरफूद्दीन मौलाना,मोहम्मद आमीन,जिकर राठोड,अतिक राठोड,सद्दाम कलाकार,मोहम्मद नौशाद,नासिर हुसैन,फकरू दमामी, आमीन दमामी, इमामदीन,समशूदीन, मोहम्मद इमरान आदी कइ मोअज्जिज हजरात शरीक हुए।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जसोल Dham में Somnath ज्योतिर्लिंग के पावन अंश के दिव्य दर्शन

सनातन आस्था, आध्यात्मिक चेतना एवं सांस्कृतिक वैभव का ऐतिहासिक...

माउंट abu की पर्वतीय वादियों से शुरू हुआ aravli बचाओ अभियान

कांग्रेस के निर्मल चौधरी सहित कद्दावर नेता संयम लोढ़ा...

गुजरात के 35 B N एन सी सी यूनिट का पर्वतारोहण शिविर प्रारम्भ

माउंट आबू @ जागरूक जनता। माउंट आबू के स्वामी...

Jagruk Janta Hindi News Paper 24 December 2025

Jagruk Janta 24 December 2025Download