बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर शहर में पिछले दिनों शुरू हुई एक तरफा यातायात व्यवस्था और नाॅ पार्किंग जोन व्यव्स्था को हर एक व्यक्ति सराहना करते नहीं थक रहा है इसके विपरित यह व्यवस्था व्यापारियों को रास नहीं आ रही है। एक तरफा यातायात व्यवस्था और नाॅ पार्किंग जोन को लेकर व्यापारियों केईएम रोड़ पर मार्केट बंद करवा रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। शहर की ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार के लिये संभागीय आयुक्त के आव्हान पर प्रशासन और पुलिस की ओर से बरती जा रही सख्ती को लेकर केईएम रोड़ के दुकानदारों में आक्रोश की लहर कायम हो गई है।
बुधवार को दोपहर में केईएम रोड के दुकानदारों ने अपनी दुकानो को बंद कर दी खबर मिली है कि इस मामले में दुकानदारों ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई है। पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही सख्ती के कारण उनका धंधा चौपट हो रहा है इसको लेकर बुधवार को केईएम रोड एसोसिएशन ने एक राय होकर अपने सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए और उनकी मांग है जब तक ग्राहकों को केईएम रोड तक नहीं आने दिया जाएगा तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।