कहा जाता है कि जानवर, इंसानों से ज्यादा वफादार और भावुक होते हैं इस बात को सच करने वाली एक वीडियो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. ये वायरल क्लिप उदयपुर का बताया जा रहा है, जिसमें एक घोड़ी एंबुलेंस के पीछे दौड़ती नजर आ रही है। ये मामला उदयपुर के हरिदास जी मंगरी इलाके का है, जहां एक घोड़ी के बीमार होने पर उस एम्बुलेंस से पशु हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, जिसे देख बिमार जानकर की दोस्त घोड़ी भी उसके पीछे दौड़ने लगी। वहीं दौड़ते दौड़ते उसने करीब 8 किलोमीटर का सफर तय कर लिया और एम्बुलेंस के साथ अस्पताल भी पहुंच गई।
एंबुलेंस में बीमार घोड़ी को बैठाकर एनिमल एड सोसायटी के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। रास्ते में जाते वक्त एम्बुलेंस ड्राइवर क नजर जब पीछे दौड़ रही घोड़ी पर पड़ी तो चालक ने एम्बुलेंस की स्पीड धीमी कर ली, वहीं पीछे आ रही ब्लैक कार घोड़ी को हॉर्न देती है लेकिन वो नहीं रूकती है और एंबुलेंस के पीछे ही भागती है।
एनिमल एड सोसायटी के दीनदयाल ने बताया कि घोड़ी की दोस्ती वाली ये खबर सोमवार की बताई जा रही है। बाद में पता चला कि एम्बुलेंस के पीछे दौड़कर पहुंचने वाली घोड़ी दूसरी बीमारी घोड़ी की बहन है, जिनके बीच अटूट स्नेह है। अस्पताल प्रशासन ने दोनों घोड़ी बहनों को एक साथ रखा है। अस्पताल में एक का इलाज चल रहा है और दूसरी उसके पास रुकी हुई है।