लेखाकर्मी हुए लामबंद, एशोसिएशन के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर@जागरूक जनता। राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एशोसिएशन जिला शाखा बीकानेर के बैनर तले प्रदेश व्यापी आह्वान पर सोमवार को जिलाध्यक्ष श्रीलाल भाटी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को एशोसिएशन की विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में पद्दोन्नति,ग्रेडपे लेवल व पदनाम सहित अन्य मांगे राज्य सरकार से की गई है। जिलाध्यक्ष श्रीलाल भाटी ने कहा है कि अगर राज्य सरकार ने समय पर उचित कार्यवाही नही की तो आगामी सप्ताह में संगठन की आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में आन्दोलन को चरणबद्ध ढंग से तेज करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा ।

यह है प्रमुख मांगे

कनिष्ट लेखाकार की ग्रेड पे 3600 ( लेवल 10 ) के स्थान पर ग्रेड पे 4200 ( लेवल 11 ) की जावे ।इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा सभी संवर्गों की पदोन्नति हेतु अनुभव में शिथिलता प्रदान की जा रही है तो फिर लेखा संवर्ग के साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है । अतः लेखा संवर्ग की पदोन्नति हेतु रिक्त पदों पर अनुभव में शिथिलता प्रदान की जावे ।

कनिष्ट लेखाकर से सहायक लेखाधिकारी ग्रेड द्वितीय पदोन्नति हेतु 2 साल की छूट प्रदान की जावे ।

अधीनस्थ लेखा सेवा संवर्ग से राज्य सेवा में पदोन्नति के अवसर बढाये जाने हेतु अभी वर्तमान में 50-50 प्रतिशत का कोटा निर्धारित है इसे 80 20 प्रतिशत तक कराये जाने का निवेदन किया गया ।

सहायक लेखाधिकारी ग्रेड द्वितीय को राजपत्रित घोषित किया जावे ।

अधीनस्थ लेखा संवर्ग के पदों का पदनाम परिवर्तन किया जावे कनिष्ट लेखाकार को कनिष्ठ लेखाधिकारी , सहायक लेखाधिकारी ग्रेड द्वितीय को सहायक लेखाधिकारी , सहायक लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम को अतिरिक्त लेखाधिकारी पदनाम किया जाये , इससे राज्य सरकार पर कोई अतिरिक्त वित्तिय भार नहीं पड़ेगा ।

जिलाध्यक्ष भाटी के अनुसार ज्ञापन देने से पहले बड़ी रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी तादाद में लेखाकर्मियों की उपस्थिति रही। जिसमें अशोक कुमार माली , मनीष मेघवाल , लाल चन्द सोनी , कमल सोलंकी , अजय पुरोहित , गणेश सोलंकी , पुरुषोतम शर्मा , राजेश आसोपा , प्रीति सिंह , अनिता व्यास , आकांक्षा शर्मा , धन्नी देवी , रेणु स्वामी , मनीष राजपुरोहित , शिव प्रजापत , इमरान खान , अब्दुल शकुर सिसोदिया , प्रदीप पारिक , दीपक हर्ष , राकेश सारस्वत सहित अन्य लेखाकार्मिक शामिल हुए ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जसोल Dham में Somnath ज्योतिर्लिंग के पावन अंश के दिव्य दर्शन

सनातन आस्था, आध्यात्मिक चेतना एवं सांस्कृतिक वैभव का ऐतिहासिक...

माउंट abu की पर्वतीय वादियों से शुरू हुआ aravli बचाओ अभियान

कांग्रेस के निर्मल चौधरी सहित कद्दावर नेता संयम लोढ़ा...

गुजरात के 35 B N एन सी सी यूनिट का पर्वतारोहण शिविर प्रारम्भ

माउंट आबू @ जागरूक जनता। माउंट आबू के स्वामी...