रीट पेपर लीक: CM बोले-दो मिनट लगेंगे,लेकिन 25 लाख बच्चों का भविष्य दांव पर,जिसने गलती की उसे सजा भुगतनी होगी..

जयपुर@जागरूक जनता। प्रदेश की सबसे बड़ी रीट परीक्षा में लीक को लेकर राज्य की गहलोत सरकार ने बड़ा एक्शन लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है । इस पेपर लीक के मामले में कार्रवाई शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह लाखों बेरोजगारों के भविष्य से जुड़ा मामला है। ऐसे में उन्हें विपक्ष सुझाव दें कि भविष्य में दोबारा इस तरह की नौबत न आए। उन्होंने विपक्ष की तरफ से पेपर लीक को लेकर किए जा रहे आलोचना, सीबीआई जांच, दोबारा परीक्षा कराने की मांग को बहुत आसान बताया। पेपर लीक मामले में कार्रवाई के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि हर गलती कीमत मांगती है, उन्होंने बताया कि 20 साल पहले मैं मुख्यमंत्री बना तो मेरे इस सेंटेंस को एक मैग्जीन ने कोट भी किया था। हर व्यक्ति की जिंदगी में हर गलती हर क्षेत्र में कीमत मांगती है, इसलिए जिसने गलती की उसे कीमत चुकानी पड़ेगी। उनके इस बयान के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि REET पेपर लीक मामले में जल्द ही कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

सीएम गहलोत ने इस पर कहा कि उन्हें इस तरह के फैसले करने में महज 2 मिनट लगेंगे, लेकिन इस फैसले में समाधान नहीं है। उनकी चिंता इस बात को लेकर है कि फैसले का रिजल्ट क्या होगा, एग्जाम खिसक जाएंगे तो वापस कब शुरू होंगे। बाकी भर्तियां भी रुक जाएंगी। सीएम ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने 1 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां दे दी हैं। 90 हजार से ज्यादा की नौकरियों का प्रोसेस चल रहा है। क्या उन भर्तियों को रोक दिया जाए? सीएम गहलोत ने कहा कि REET परीक्षा में 25 लाख बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है। 15-16 लाख बच्चों ने एक्जाम दिया है, उन पर क्या बीत रही होगी. उन्होंने आरोप के लहजे में कहा कि कुछ केन्द्रीय मंत्री, राज्य में बड़े पदों पर बैठे बीजेपी नेता बिना विचार कुछ भी बोल जाते हैं, जिससे बच्चे डिमोरलाइज और कन्फ्यूज होते हैं।

SOG ने कम समय में किया खुलासा

सीएम गहलोत ने कहा आज हर राज्य के अंदर ऐसी गैंग बन चुकी है। बिहार, यूपी के अलावा मध्यप्रदेश में भी व्यापमं घोटाले की गैंग बनी।उन्होंने बताया कि देश में बेरोजगारी के कारण इस तरह के गैंग का जन्म हो रहा है।आज लोग नौकरी के लिए तरस रहे हैं। इसमें भयंकर करप्शन हो रहा है। हालांकि राजस्थान सरकार ने रीट पेपर लीक की भनक लगते ही एक्शन लिया और मामला SOG को सौंप दिया। SOG ने अपना काम करते हुए बहुत कम समय में वो कर दिखाया जिसकी अब तक किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। गहलोत ने कहा कि कल नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी एसओजी की जांच की तारीफ की थी। गहलोत ने कहा में समझता हूं कि थोड़ा इंतजार करना चाहिए। हमने एक्शन लेकर कई लोगों को बर्खास्त और सस्पेंड किया है। कुछ और लोगों के नाम आए और उनसे पूछताछ हुई है। धीरे-धीरे जांच आगे बढ़ेगी। जब कन्फर्म होगा कि उन लोगों के कारण ही सब कुछ हुआ है, तो उन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

दोबारा ऐसा न हो उसके लिए बनाई गई कमेटी, जल्द ही सदन में बिल भी लेकर आएंगे

सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के पूर्व जज की कमेटी बनाई गई है, ताकि भविष्य में ऐसी नौबत न आए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अगले विधानसभा सत्र में नकल और पेपर लीक मामलों के खिलाफ सख्त कानूनी प्रावधान करने के लिए बिल लेकर आ रही है। जिससे किसी की ऐसी हरकतें करने की हिम्मत नहीं हो।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...