बीकानेर में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, देर रात्रि आये पॉजिटिव, सम्भलना जरूरी, बरते सावधानी
बीकानेर@जागरूक जनता । देश प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब बीकानेर में भी टेंशन बढ़ गई है । क्योंकि मंगलवार देर रात्रि से बीकानेर में एक बार फिर कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है, जिसमे एक साथ कोरोना के नए पांच पॉजिटिव मरीज सामने आये है । जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा एंव जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने की है । डॉ. कश्यप ने बताया कि इन पांच नए मरीजो में से एक मुरलीधर व्यास नगर के साठ साल के पुरुष , बड़ा बाजार का 36 साल का पुरुष है गंगाशहर के तीन केस पॉजिटिव हैं , जिसमें दो पुरुष 35 व 40 वर्ष के और एक महिला 40 वर्ष की है । मंगलवार को करीब 400 लोगो ने कोविड की जांच करवाई थी, जिसमे से पांच पॉजिटिव सामने आए है ।
लापरवाही के नतीजे
जनवरी में जब से कोरोना के कम होते गए,और वेक्सीन आते ही लोगों ने मास्क व शोशल डिस्टेंस का मजाक बनाकर रख दिया, वंही प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही रही । लोग बिना मास्क व शोशल डिस्टेंस के बाजारों में घूम रहे है, वंही शादियों,आयोजनों, रैलियों में भी इसकी धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही है, इसमे पुलिस प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है । “दो गज दूरी, मास्क है जरूरी”अगर इस स्लोगन के प्रति जल्द ही अमल नही लाया गया तो हालात बेकाबू होने में देर नही लगेगी । जागरूक जनता आमजन से अपील करता है कि भीड़भाड़ वाली जगहों से जाने से बचे, शोशल डिस्टेंस के साथ मास्क हर हाल में लगाये, ताकि आप व आपका शहर सुरक्षित रहे ।
.
.