शराब की दुकानों को लेकर आई यह बड़ी खबर, आबकारी विभाग ने निकाला ये नया आदेश
जयपुर@जागरूक जनता । शराब की दुकानों को लेकर आबकारी विभाग ने नया आदेश निकाल कर शराब कारोबारियाें की मांग पर शराब दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। अब शराब दुकानों की नीलामी 23 फरवरी के बजाय 3 मार्च से होगी। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग को पर्याप्त संख्या में ऑनलाइन आवेदन भी नहीं मिले थे।
अब 23 फरवरी की नीलामी 3 मार्च
अब 23 फरवरी की नीलामी 3 मार्च, 24 फरवरी की नीलामी 4 मार्च, 25 फरवरी की नीलामी 5 मार्च, 26 फरवरी की नीलामी 9 मार्च और 27 फरवरी की नीलामी 10 मार्च को होगी। सम्बंधित दुकान के लिए आवेदक नीलामी तिथि से एक दिन पहले रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
5 चरणों में होगी शराब दुकानों की नीलामी
5 चरणों में होने जा रही इस ऑनलाइन नीलामी के लिए अब तक आबकारी विभाग को करीब 25 हजार आवेदन मिल चुके हैं। हालांकि अभी भी आवेदन शुल्क का भुगतान करने वाले लोगों की संख्या कम है। जयपुर शहर में 404 शराब दुकानों की नीलामी होगी। आबकारी विभाग को इन दुकानों के लिए 1185 लोगों ने आवेदन किया है और 296 लोगों ने आवेदन शुल्क भी जमा करवा दिया है।