बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में शुद्ध के युद्ध अभियान जोरों से परवान पर है । सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग शहर में मिलावट खोरो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहा है । जंहा आज अभी सुबह शीतलहर के बीच सीएमएचओ डॉ बी एल मीना और SDM अशोक की अगुवाई में कमला कॉलोनी के शन्नो कोल्ड स्टोरेज पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है । जंहा इस कोल्ड स्टोरेज पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यंहा रखे मावे के स्टॉक की क्वालिटी चेक कर रहे है और सेंपल भर रहे है जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। स्टोरेज मालिक दीनदयाल मदान व तुषार मदान के अनुसार मावा नई आवक का है दिसंबर माह तक का है। वंही CMHO डॉ मीणा ने बताया कि मावा मालिकों को बारी बारी बुलाकर सैम्पल भरने की कार्यवाही की जा रही है । जिसमे जांच की रिपोर्ट आने के बाद सम्बंधित मावा मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। विभाग की इस कार्यवाही के बाद शहर के मावा व्यापारियों में हड़कंप मच गया है । खबर लिखे जाने तक फिलहाल मौके पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी थी। देखें मौके से कार्रवाई का वीडियो..