बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में आज देर रात्रि सदर थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना सामने आई है जिसमे एक युवक को गोली लगी है जिसको तुरंत पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है जंहा गम्भीरावस्था में युवक का इलाज चल रहा है । घटना कुचिलपुरा क्षेत्र की है । घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर पवन भदौरिया, सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और फायरिंग के बारे में पुख्ता जानकारी जुटाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में कुल पांच से सात युवकों के शामिल होने की बात सामने आई है, इन बदमाशों को नामजद कर लिया बताते है । पुलिस सूत्रों के मुताबिक जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस कप्तान योगेश यादव ने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिये है । इन निर्देशों पर जिला पुलिस सर्द वाली काली रात में हो एक्टिव हो गई है । ख़बर लिखे जाने तक जिला पुलिस के आला अधिकारी पीबीएम ट्रोमा में थे वंही दूसरी टीमें ग्राउंड जीरो पर बदमाशों की धरपकड़ की प्रयास में जुटी हुई थी ।
शहर बनता जा रहा अवैध हथियारों का साया!
शहर में जब कोई फायरिंग की घटना होती है तो पुलिस पुरजोर तरीके से आरोपियों की धरपकड़ में जुट जाती है । लेकिन यही कोशिश शहर में अवैध हथियारों की जब्ती की हो तो शायद इस तरह के क्राइम सीन देखने को नही मिलते और ना ही इस तरह की नेगेटिव खबरें प्रसारित होती । बीकानेर में बीते वर्षो में अवैध हथियारों का जबरदस्त बोल बाला है । बेखौफ बदमाश खुल्लेआम होकर बंदूकें हाथों में लिए धांय धांय करते हुए मौत का तांडव मचाते है । शहर में अब भी ना जाने कितने अवैध हथियार है इसका कोई अंदाजा नही है । पुलिस अधीक्षक योगेश यादव खाकी के ऊर्जावान कप्तान है ऐसे में जिले में अवैध हथियार सप्लायरों व चोरी छिपे इनका शोख रखने वालों को काल कोठरी का रास्ता दिखाए ताकि शहर में अमन चैन बना रहे ।