-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। शहर के मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में बीते माह फर्नीचर व्यापारी के साथ उसके कारखाने में हुई अनूठी लूट के मामले में नयाशहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । एसपी योगेश यादव के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम द्वारा इस लूट की पहेली को सुलझाया गया है जिसमे इस लूट का मास्टरमाइंड घर का भेदी निकला है। जंहा टीम ने इस लूटकांड में शामिल तीन में से दो लुटेरों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को ऑपरेशन वज्र के तहत एएसपी सिटी शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया व सीओ सीटी सुभाष शर्मा के निकट सुपरविजन में नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में गठित टीम ने अंजाम दिया है ।
थानाधिकारी चारण ने बताया बीते माह 27 अक्टूबर को
देर रात्रि तकरीबन 10 से 10:30 बजे के बीच थाना क्षेत्र के मुक्ताप्रसाद कॉलोनी मे किराए पर रहने वाले जालौर निवासी पूनमाराम पुत्र जेठाराम पुरोहित के साथ तीन अज्ञात लुटेरों ने हाथ पैर बांधकर मुंह मे कपड़ा ठूंसकर ऑनलाइन रूपए ट्रांसफर कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था इस सम्बंध में परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की । थानाधिकारी चारण ने बताया घटनास्थल की तफ्तीश के बाद इस लूटकांड में घर का भेदी होने की आशंका हुई । जिस पर सादा वर्दी में घटनास्थल के आसपास नयाशहर पुलिस की टीम सुराग जुटाने में लग गई ।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के दिशा निर्देशन में एएसपी सिटी शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया व सीओ सीटी सुभाष शर्मा के सुपरविजन में नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया ।
टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला वंही जिस कारखाने में यह लूट की वारदात हुई वंहा के सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे ऐसे में पुलिस के लिए थोड़ी राह मुश्किल हो गई । लेकिन अक्सर चुनौती को चेलेंज देने वाले नयाशहर थानाधिकारी चारण अपनी टीम के साथ इस लूट के खुलासे के लिए ग्राउंड जीरो पर डट गए । पुलिस टीम की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही थी उसमें घर का भेदी होने का संदेह ओर गहरा होता जा रहा था। ऐसे में पुलिस टीम ने अपनी जांच उसी एंगल से शुरू की और जिस संदिग्ध बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर किये उसकी डिटेल व संदिग्ध फोन कॉल की सूची बनाकर गहनता से पड़ताल की और कड़ी मशक्कत के बाद नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण मय टीम ने कार्रवाई करते हुए इस लूटकांड में शामिल दो लुटेरों को बापर्दा दबोच लिया । पकड़े गए लुटेरों की पहचान दशरथ पुत्र दानाराम उर्फ दानजी राजपुरोहित,प्रकाश कुमार पुत्र वीराराम जाति राजपूरोहित निवासी बगसड़ी जालौर के रूप में हुई है । इसमे से एक लुटेरा दशरथसिंह परिवादी के पास कुछ दिन तक काम करके गया था,जो भली भांति परिवादी के आने जाने के समय व अन्य जानकारी से वाकिफ था। पुलिस के अनुसार वह इस घटना का मास्टरमाइंड है । पकड़े गए दोनो आरोपियों से थानाधिकारी चारण के नेतृत्व में गठित टीम गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार इस कांड में तीसरे लुटेरे को भी नामजद कर लिया गया है । उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
उल्लेखनीय है, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में रहने वाले मूल रूप के जालौर निवासी परिवादी पूनमाराम पुत्र जेठाराम जाति पुरोहित के अनुसार घटना वाली रात तीन लुटेरों द्वारा रात्री के समय अंधेरे का फायदा उठाकर उसे अकेला देखकर घर में घुसकर हाथ पैर बांधकर ऑनलाईन 87 हजार रूपये ट्रांसफर किये एवं अलमारी का लॉक तोड़कर 50-60 हजार नगदी व गहने लूट लिए व जाते समय उसकी मोटरसाइकिल लूटकर ले गये।
इस टीम को हाथ लगी सफलता
नयाशहर थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण, वेदपाल यादव सउनि पुलिस थाना नयाशहर, सुरेन्द्र कुमार कानि, दिलीप कुमार, दीपक कुमार हैका, साईबर सैल,दिलीपसिंह कानि साईबर सैल आदि का विशेष सहयोग रहा।