पालनहार योजना में नाम जुड़ने एवं सहखातेदार भूमि का आपसी सहमति से बंटवारा होने से लाभान्वितों के चेहरे पर छाई खुशी की लहर
बीकानेर@जागरूक जनता। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत छत्तरगढ़ की ग्राम पंचायत सादोलाई में आयोजित शिविर में पालनहार योजना में नाम जुड़वाने के लिए तीजा देवी ने आवेदन प्रस्तुत किया।
जिस पर शिविर प्रभारी ने तत्काल संज्ञान लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। जिस पर सम्बन्धित विभाग द्वारा शिविर में ही तीजादेवी का नाम पालनहार योजना में जोड़ा गया एवं उनके 2 बच्चों शेलेन्द्र एवं पवन को इस योजना के तहत सम्बल प्रदान किया गया।
साथ ही ग्राम पंचायत सादोलाई के काश्तकार खेमाराम जेठी, रतनसिंह, मुकनसिंह, रहीमा, रजी आदि सहित सात सह खातों का सभी खातेदारों की आपसी सहमति से खाता विभाजन किया गया। जिससे लाभान्वितों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली। लाभान्वितों ने योजना का लाभ दिलाने पर मुख्यमंत्री, राज्य सरकार एवं प्रशासन का धन्यावाद ज्ञापित किया।