बच्चों की हस्तकला को जमकर सराहा कलक्टर मेहता ने
बीकानेर@जागरूक जनता। माता पिता के संस्कार ही बच्चों को हुनरवान बनाते हैं ये शब्द जिला कलेक्टर मेहता ने बच्चों द्वारा अपने हाथों से बनाई दीपावली सामग्री को देखते हुए कहे । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचिसिया ने बताया कि संघ के कार्यकारिणी सदस्य पवन चांडक के बच्चों पूर्वा चांडक, प्रीति चांडक, पूजा चांडक, अनुज चांडक ने अपने हाथों से बनाए पूजा की थाली, गौतम बुद्ध, बंधनवार कलक्टर नमित मेहता को भेंट की । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बच्चों की हस्तशिप से बनाई इन चीजों की सराहना की और बताया कि हर बच्चे में कहीं ना कहीं एक ऐसा हुनर छुपा होता है जिसे हमें तराशने की जरूरत होती है ।