किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने रद्द की रेल सेवाएं, ये रेलगाड़िया रहेगी प्रभावित

बीकानेर@जागरूक जनता। उ.प. रेलवे  बीकानेर वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया बीकानेर मंडल पर किसान आंदोलन के कारण रेवाड़ी-सिरसा-रोहतक खण्ड,बठिण्डा – हनुमानगढ खण्ड और रेवाड़ी -सादुलपुर खण्ड,सादुलपुर-रतनगढ खण्ड तथा सादुलपुर- हनुमानगढ खण्डों पर रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी ।    
रद्द रेल सेवाएं:-         
1गाडी सं. 04669 फिरोजपुर -हनुमानगढ जो दिनांक 18.10.21 को फिरोजपुर से रवाना होनी थी,वह रद्द  रहेगी ।
2 गाडी सं. 04670 हनुमानगढ-फिरोजपुर जो दिनांक 18.10.21 को हनुमानगढ से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
3 गाडी सं. 04576 लुधियाना – हिसार जो दिनांक 18.10.21 को लुधियाना से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
4 गाडी सं. 04575 हिसार -लुधियाना  जो दिनांक 18.10.21 को हिसार से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
5 गाडी सं. 04753 बठिण्डा – श्रीगंगानगर जो दिनांक 18.10.21 को बठिण्डा से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
6 गाडी सं. 04756 श्रीगंगानगर-बठिण्डा जो दिनांक 18.10.21 को श्रीगंगानगर से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
7 गाडी सं. 04701 बठिण्डा – लालगढ़ जो दिनांक 18.10.21 को बठिण्डा से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
8 गाडी सं. 09725 फुलेरा – रेवाडी जो दिनांक 18.10.21 को फुलेरा से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
9गाडी सं. 09726 रेवाडी -फुलेरा  जो दिनांक 18.10.21 को रेवाडी से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
10गाडी सं. 04836 रेवाडी -हिसार  जो दिनांक 18.10.21 को रेवाडी से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
11गाडी सं. 04824 रेवाडी -जोधपुर  जो दिनांक 18.10.21 को रेवाडी से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
12गाडी सं. 04849 रतनगढ -चूरू  जो दिनांक 18.10.21 को रतनगढ से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
13गाडी सं. 04850 चूरू -रतनगढ  जो दिनांक 18.10.21 को चूरू से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
14गाडी सं. 04832 चूरू -बीकानेर  जो दिनांक 18.10.21 को चूरू से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
15गाडी सं. 04760 सूरतगढ – श्रीगंगानगर  जो दिनांक 18.10.21 को सूरतगढ से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
16गाडी सं. 04761 श्रीगंगानगर -सूरतगढ जो दिनांक 18.10.21 को श्रीगंगानगर से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
17गाडी सं. 04788 रेवाडी – भिवानी जो दिनांक 18.10.21 को रेवाडी से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
18गाडी सं. 04730 फाजिल्का-रेवाडी जो दिनांक 18.10.21 को फाजिल्का  से रवाना होनी थी,वह  रद्द  रहेगी।
आंशिक रद्द रेल सेवाएं:-         
1. गाडी सं. 04525 अम्बाला-श्रीगंगानगर, बठिण्डा स्टेशन पर रद्द अर्थात बठिण्डा – श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।   
2.  गाडी सं. 04526 श्रीगंगानगर – अम्बांला, बठिण्डा स्टेशन से रवाना होगी अर्थात श्रीगंगानगर -बठिण्डा  के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
3. गाडी सं. 04736 अम्बाला-श्रीगंगानगर, बरनाला स्टे‍शन पर रद्द अर्थात बरनाला – श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।   
4.  गाडी सं. 04735 श्रीगंगानगर – अम्बांला, बरनाला स्टे‍शन से रवाना होगी अर्थात श्रीगंगानगर – बरनाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
5. गाडी सं. 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली, जाखल स्टेशन पर रद्द अर्थात जाखल – दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।   
6.  गाडी सं. 02472 दिल्ली –श्रीगंगानगर, रोहतक स्टे‍शन से रवाना होगी अर्थात दिल्ली – रोहतक के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
7.  गाडी सं. 04823 जोधपुर – रेवाडी, सादुलपुर स्टेशन पर रद्द अर्थात सादुलपुर – रेवाडी के मध्य  आंशिक रद्द रहेगी ।
8.  गाडी सं. 04897 बीकानेर – हिसार, चूरू  स्टेशन से रवाना होगी अर्थात बीकानेर – चूरू के मध्य  आंशिक रद्द रहेगी ।
9. गाडी सं. 04702 लालगढ-अबोहर, बठिण्डा स्टेशन पर रद्द अर्थात बठिण्डा – अबोहर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।   
10. गाडी सं. 04722 अबोहर – जोधपुर, बठिण्डा स्टेशन से रवाना होगी अर्थात अबोहर -बठिण्डां के मध्य  आंशिक रद्द रहेगी ।   

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...