बीकानेर@जागरूक जनता । नापासर थाना क्षेत्र में चार माह पूर्व एक महिला को काम दिलाने के बहाने सामुहिक गैंगरेप के मामले में नापासर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस कांड में शामिल फरार तीसरे आरोपी को दबोच लिया है । पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा आरोपी मुंडसर निवासी रामचंद्र जाट वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था जिसको पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार उसके ठिकाने की तलाश कर रही, लेकिन सफलता शुक्रवार को हाथ लगी, और मौका पाकर आरोपी को पुलिस टीम ने नोखा की रोही से पकड़ लिया जंहा से उसे जांच अधिकारी सीओ सदर पवन भदौरिया के समक्ष पेश किया गया । आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है। वंही इस मामले में दो आरोपियों सांवरलाल व मामराज को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है ।
गौरतलब है, करीब चार माह पूर्व 24 मई को पीड़ित परिवादिया ने नापासर थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी कि तीनों आरोपियों ने उसे काम दिलाने के बहाने बीकानेर ले गए और बंधक बनाकर तीन चार दिनों तक जबरदस्ती गैंगरेप किया । जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच सीओ सदर पवन भदौरिया द्वारा शुरू की गई ।
इस टीम को मिली सफलता
नापासर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद, भागीरथराम सउनि,राजेन्द्र कुमार एचसी,प्रेमलाल कानि, खेतपाल कानि,सीताराम कानि,संदीप कुमार कानि आदि शामिल रहे।