पुलिस द्वारा बेवजह परेशान करने व झुठे बयान लिखने के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बीकानेर@जागरूक जनता। लूणकरणसर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम कालू के ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा बेवजह परेशान करने व झुठे बयान लिखने के विरोध में प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा को ज्ञापन सौपा और अवगत करवाया कि विगत 2 माह पुर्व कालू क्षेत्र में निवासरत मंहत मोहनदास पर किन्ही असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था ऐसी एक एफआईआर मंहत द्वारा पुलिस थाना कालू में दर्ज करवाई थी। उक्त एफआईआर की आड़ में पुलिस थाना प्रशासन द्वारा बिना किसी सबूत आम जन को परेशान किया जा रहा है तथा आये दिन किसी न किसी व्यक्तियों को उठा कर पुलिस हिरासत में बेवजह ले लिया जाता है पुलिस का उक्त कृत्य मंहत के दबाव में किया जा रहा है। पुलिस वास्तविक असामाजिक तत्वों का पता लगा नहीं पा रही है जिसके चलते वह आये दिन आम जन को विधि विरूद्ध लोगो को पकड़ कर पुलिस हिरासत में लेकर पुलिस थाना कालू के लाॅकर में बंद कर देती है तथा धमका कर झुठे ही बयान लिख कर हस्ताक्षर करवाकर आमजन का परेशान कर रही है। इससे पूर्व में भी पुलिस थाना कालू ने दो लोगो को झुठा गिर्फतार कर आरोपी घोषित कर दिया जबकि वह आरोपी नही है। उक्त थाना के अधीन दिनांक 17.06.2021 को अमित स्वामी की मौत सदिग्ध अवस्था में हो गई थी जिसकी भी पुलिस द्वारा जांच नहीं कि गई तथा हमे यह शक है कि उक्त हत्या के पीछे भी मंहत आदि का हाथ है। जिसकी जांच कर दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही की जावे वरना मजबूरन धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालो में प्रेम प्रकाश नैण, प्रेम राईका, सावंरमल जाखड़, गज्जू जाट, मोहनलाल गोदारा, दलीप मुण्ड, दानाराम पड़गड़, राकेश चैधरी, गोपालराम गोदारा, प्रभू मेघवाल, दुर्गाराम, हरिराम, गोपीराम, प्रमेश्वर, भादर ढाका, राजकमल सारण, मुरलीधर, सुनिल गोदारा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन एमपी इकाई संगठन को मजबूती के होंगे प्रयास

जागरूक जनता नेटवर्क @ इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मध्य...