2 अक्टूबर से गांधी सप्ताह मनाया जायेगा

जयपुर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयन्ती वर्ष के आयोजकों श्रृंखला में जिला व उपखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

चिरंजीवी योजना में 16 मामलों का निस्तारण

जयपुर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में चिरंजीवी योजना के तहत प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण समिति की बैठक आयोजित हुई। समिति के समक्ष मुख्य चिकित्सा अधिकारी-प्रथम व द्वितीय के क्षेत्रवार प्राप्त 16 परिवेदनाओं का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर श्री नेहरा ने कहा कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप मरीजों को उनके इलाज में खर्च हुई राशि का पुनर्भरण किया जावें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयपुर-प्रथम में प्राप्त 7 परिवेदनाओं में मरीजों को राहत दिलाते हुए संबंधित चिकित्सालयों द्वारा पैसा लौटाने की सहमति दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी-द्वितीय के क्षेत्र में प्राप्त 9 परिवेदनाओं का भी निस्तारण किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) डॉ. अशोक कुमार और जिले के दोनो मुख्य चिकित्सा अधिकारी-प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी-द्वितीय डॉ. हंसराज भदोरियां सहित परिवादी भी मौजूद थे।

विधिक साक्षरता के लिए चर्चा
जयपुर।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गठित विधिक चेतना समिति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर प्रथम की तिमाही बैठक का आयोजन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर की अध्यक्षता में किया गया । विधिक चेतना समिति की बैठक के दौरान जनसाधारण के बीच विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों को संविधान द्वारा और समाज कल्याण के विधानो और अन्य अधिनियम के साथ ही साथ प्रशासनिक कार्यक्रमों और उपायों आदि के द्वारा उनके अधिकारों फायदे और विशेष अधिकारों के विषय में विधिक साक्षरता और विधिक चेतना प्रसारित करने के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गई। बैठक में श्रीमती अश्का राव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर प्रथम, श्री श्याम लाल कुमावत जिला समाज कल्याण अधिकारी जयपुर ग्रामीण, श्री मनोज मीणा सहायक प्राचार्य राजस्थान विश्वविद्यालय, श्री अखिलेश माहेश्वरी संस्थापक नया सवेरा फाउंडेशन उपस्थित हुए।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...