बीकानेर@जागरूक जनता। अणुव्रत समिति गंगाशहर के तत्वावधान में अणुव्रत सप्ताह का आयोजन निर्बाध गति से जारी है। बुधवार को अणुव्रत सप्ताह के चौथे दिन को ‘पर्यावरण शुद्धि दिवस’ के रूप में मनाया गया। इसके तहत आचार्य तुलसी समाधि स्थल के प्रांगण में पौधरोपण व विचार संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समिति मंत्री भंवरलाल सेठिया ने बताया कि बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ व गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्जवल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। वहीं मूलचंद सामसुखा, बीजेपी युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर व बीजेपी महिला मोर्चा मंत्री सरिता नाहटा विशिष्ट अतिथि थीं।
कार्यक्रम प्रभारी पुखराज शर्मा व शिव बच्छ ने बताया कि इस दौरान 120 पौधे लगाए गए। सभी पौधे पर्यावरण महत्व के हैं।
विचार संगोष्ठी के दौरान सुमन छाजेड़ ने कहा कि अणुव्रत के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का यह प्रकल्प सार्थक है। थानाधिकारी राणीदान ने कहा कि अणुव्रत जन धर्म है और आज के इस अभियान के माध्यम से स्वास्थ्य संरक्षण का उद्देश्य भी सिद्ध हो रहा है।
इस अवसर पर किशन बैद व दीपक आंचलिया ने भी विचार रखे।
अध्यक्ष राजेंद्र बोथरा ने बताया कि सभी अतिथियों का जैन पताका पहनाकर स्वागत किया गया। भैरूं दान सेठिया, जीवराज सामसुखा, तेयुप अध्यक्ष विजेंद्र छाजेड़, अनिल सेठिया, अनुपम सेठिया, मीनाक्षी आंचलिया, संजू लालाणी, प्रेम बोथरा, निर्मला बैद, शिखर चंद डागा, जेठमल नाहटा, राजेंद्र पारख, मनोज सेठिया, पंकज अग्रवाल, मनीष बाफना, रघुवीर प्रजापत आदि ने अतिथियों को साहित्य भेंट किया। अतिथि जसराज सिंवर ने समिति की सदस्यता ग्रहण की।
मंत्री भंवरलाल सेठिया ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन सहमंत्री मनीष बाफना ने किया।
अणुव्रत सप्ताह के तहत पीढ़ियां बचाने का प्रकल्प देगा नई उमंग,120 पौधे लगाए, थानाधिकारी उज्जवल ने की सराहना
Date: