बीकानेर : सबसे बड़ी रीट परीक्षा में डिवाइस लगी चप्पल से नकल करने की साजिश नाकाम,एक महिला सहित पांच व्यक्ति चढ़े हत्थे

बीकानेर@जागरूक जनता। प्रदेश में आज हो रही सबसे बड़ी परीक्षा रीट में सेंध लगाकर नकल करवाने की साजिश का भंडाफोड़ बीकानेर पुलिस ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही कर दिया है। एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में गंगाशहर पुलिस ने नकल गिरोह व परीक्षा देने वाले सहित पांच लोगों को दबोचा है जिसमे एक महिला शामिल है। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण से मिली जानकारी के अनुसार नये बस स्टैंड के पीछे पांच जने नकल करवाने की तैयारियां कर रहे थे। पुलिस को भनक लगी तो एक महिला सहित पांच को दबोच लिया गया। इनमें तीन परीक्षार्थी भी बताए जा रहे हैं। आरोपियों की पहचान जेगलिया राजलदेसर निवासी मदन लाल, शोभाणा भादला नोखा निवासी त्रिलोक चंद्र, रामपुरा राजलदेसर निवासी ओमप्रकाश, जेगलिया राजलदेसर निवासी गोपाल कृष्ण व लोहा रतनगढ़ निवासी किरण देवी के रूप में हुई है। आरोपियों के पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कान में लगाने वाली इलेक्ट्रॉनिक मक्खी, मोबाइल, सिम आदि मिले हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दो जने व्यक्तिगत रूप से नकल करवाने आए थे। बताया जा रहा है कि गंगाशहर के नए बस स्टैंड के पास स्थित परीक्षा केंद्र के नजदीक नकल करवाने आए दोनों व्यक्ति जिन तीन परीक्षार्थियों को डिवाइस लगी चप्पल दे रहे थे, तभी पहले से सक्रिय गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान मय पुलिस टीम ने पांचों को दबोच लिया । मिली जानकारी के अनुसार परीक्षार्थीओं से नकल गिरोह ने कथित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी चप्पल का सौदा करीब 6 लाख में किया था । लेकिन जिला पुलिस की तत्परता व खासकर गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान की इंटेलिजेंसी से गिरोह का नकल करवाने का सपना चकनाचूर हो गया । वंही इस नकल की कोशिश नाकाम होने से लाखों परीक्षार्थीओं की मेहनत पर पानी फिरने से बच गया। गौरतलब है, पूरे प्रदेशभर में आज दो पारियों में रीट परीक्षा चल रही है जिसमे राज्य सरकार ने अपनी पूरी मशीनरी झोंक दी है । जिसमे करीब 16 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग ले रहे है ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...