कोचर मिलनसार एवं हंसमुख छवि के व्यक्तित्व के धनी होने के साथ साथ एक कुशल व्यापारी भी थे-पचीसिया
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला टेंट वेल्फेयर समिति बीकानेर द्वारा श्री नरेंद्र जी कोचर के दुर्घटना मे काल ग्रस्त होने पर श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि स्व कोचर मिलनसार एवं हंसमुख छवि के व्यक्तित्व के धनी होने के साथ साथ एक कुशल व्यापारी भी थे । जिला टेंट वेलफेयर समिति के अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया कि स्व कोचर टेंट व्यवसाय व टेंट व्यापारियों के लिए काफी हित परक धारणा रखने वाले व्यक्तित्व के रूप में प्रसिद्ध थे । टेंट व्यवसाय के साथ साथ ये अनेक सामाजिक संगठनों व संस्थाओं में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहते थे ।
स्व कोचर को श्रद्धान्जलि अर्पित करने प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश चतुर्वेदी, प्रदेश सचिव मदन पुरोहित, विजय पंचारिया, धर्मवीर नाहटा, जिला टेंट वेलफेयर समिति सचिव राजेंद्र काला, संरक्षक सतीश मलिक बुलाकी चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष भीम सेन शर्मा, तोताराम, मदनलाल पाईवाल, किशन लाल प्रजापत, राजेंद्र सांखला, सुरेश, वेद, पूनम प्रजापत, राजू गहलोत, जगदीश कच्छावा, नंदू सिंह शेखावत, श्याम मारू, समीर, तोमर, पूनम कुंभार, मांगीलाल, समीर भाटी, सुमेर सिंह ने भाग लिया ।