बालोतरा @ jagruk janta। नगर व क्षेत्र में गुरुवार को प्रथम पूज्य देव गणेशजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से घरों, प्रतिष्ठानों मोहल्लों में गणेशजी की प्रतिमाएं विराजित की। आरती उतार मोदक का भोग चढ़ाया। गणेश मंदिरो में दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। दर्शन-पूजन कर परिवार में खुशहाली व व्यापार में बढ़ोतरी की कामना की।
शहर में सूर्योदय के साथ ही प्रतिमाओं की शुरू हुई बिक्री पूरे दिन चली। बाजार से घर, दुकानों व मोहल्लों में प्रतिमाएं लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से इन्हें विराजित किया। आरती उतार प्रसाद में मोदक चढ़ाएं। गणेशजी के वाहक मूषक के लिए दूब चढ़ाई। गणपति बप्पा के जयकारे लगाए। बालोतरा शहर के मुख्य बाजार स्थित गणेश मंदिर के संरक्षक मदनलाल गुप्ता ने बताया कि पर्व को लेकर भगवान गणेशजी, रिद्वि-सिद्धि की प्रतिमाओं का पंचामृत से अभिषेक किया गया। नए वस्त्रों, मालाओं से शृंगार किया गया। दर्शन के लिए बड़ी संख्सा में श्रद्धालु पहुंचे। कतारों में खड़े रहकर इन्होंने दर्शन किए। पूरे दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रहने पर यहां मेला सा माहौल नजर आया। क्षेत्र के गांवों में भी गणेश चतुर्थी पर्व श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाया गया। तथा मन्दिर कमेटी द्वारा राज्य सरकार की गाईडलाईन कि पूर्ण रूप से पालना करवाई गई।
.
.
.