हिन्दुस्तान जिंक द्वारा गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा हेतु मोबाइल हेल्थ वेन का शुभारंभ

चित्तौड़गढ़ @ jagruk janta (इलियास मोहम्मद)। हिन्दुस्तान जिंक ग्रामीण  विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आसपास के चयनित  26 गांवों के प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से चल चिकित्सा वाहन का शुभारंभ किया  गया। 
जिला स्वास्थ्य भवन परिसर मेंजिला स्वास्थ्य विभाग, हिन्दुस्तान जिंक और दीपक फाउंडेशन की सहभागिता से संचालित इस वेन को उपखंड अधिकारी  चित्तौड़गढ़ एसण्एसण्बिश्नोइ ए  मुख्य स्वास्थ्य  अधिकारी रामकेश गुर्जर और चंदेरिया लेड जिंक  स्मेंल्टर के हेड सीपीपी  मानस त्यागी ने हरी झंडी  दिखाकर रवाना किया। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा  स्वास्थ्य सेवा परियोजना के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ एगंगरार और भदेसर ब्लाॅक के चयनित 26 गांवों में पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार कोर गांवों के प्रत्येक परिवार को ए माह में 2 बार ओर निकटवर्ती चयनित गांवों में माह में 1 बार एतय किये गये स्थानों  पर चिकित्सक एनर्सए काउसंलर और चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित  मोबाइल चिकित्सा वेन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं  उपलब्ध होगीं जिसमें जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन और समय पर समय पर स्वास्थ्य काउंसेलिंग भी शामिल है समारोह मे चंदेरिया की सीएसआर हेड विशाल अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । प्रबंधक सीएसआर अरूणा चीता ने  प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिये  संचालित स्वास्थ्य सेवा परियोेजना की गतिविधियो ओर योजना के बारे में जानकारी दी।सीएसआर से स्वेतलाना साहू एमंयक दर्जी सहित खुशी परियोजना चित्तौड़गढ़ के गजेन्द्र सिंह शेखावतए टाटा स्ट्राइव  से अजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनायक मेहता और दीपक फाउडेशन से रेणु राजावत और डाॅ शंकर कुमावत सम्मिलित हुए।

.

.

.

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...