–नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर पुलिस के दमदार थानाधिकारी के नाम से जाने वाले नयाशहर सीआई गोविंद सिंह चारण ने बुधवार को एसपी के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए थाना क्षेत्र के भगोड़े आरोपी को दबोचा है । पकड़ा गया आरोपी रामवतार पुत्र मोहनलाल सोनी करीब पांच वर्षों से पुलिस से लुकाछिपी का गेम खेल रहा था। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया स्थाई वारंटी रामपुरा बस्ती निवासी 48 वर्षीय आरोपी रामवतार पुत्र मोहनलाल सोनी बीते पांच वर्षों से भूमिगत चल रहा था । आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसपी प्रीति चन्द्रा व एडिशनल एसपी सिटी शेलेन्द्रसिह इन्दोलिया के निर्देशन में सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निकट सुपरविजन में थाना स्तर पर एक टीम उनके नेतृत्व में गठित की गई । टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों की निगरानी शुरू की व खाकी के मुखबिरों को आरोपी की तलाश में लगा दिया इस दौरान बुधवार को आरोपी के ठिकाने की तस्दीक हुई तो फौरन टीम ने मौके पर दबिश देकर फरार स्थाई वारंटी रामवतार पुत्र मोहनलाल सोनी को दबोच लिया जंहा उससे प्रारंभिक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया ।
बता दे, एसपी द्वारा चलाये जा रहे भगोड़े आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अकेले नयाशहर थाने में अब तक 109 स्थाई वारंटीयो का निस्तारण किया जा चुका है व अन्य वांछित अपराधीयो की धरपक्कड़ भी जारी है, जिसके लिए पुलिस टीमें ग्राउंड जीरो पर डटी हुई है।
इस टीम को मिली सफलता
नयाशहर थानाधिकारी गोविन्दसिह चारण, कांस्टेबल मोहनलाल,रमेश आदि टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया ।