नाबार्ड प्रायोजित नवजागृति कृषक उत्पादक संगठन पिपराली के रुरल मार्ट, दाल मिल और मसाला प्रोसेसिंग इकाई का उद्घाटन

सीकर। जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने नाबार्ड द्वारा प्रायोजित जिले के पहले एफपीओ नवजागृति कृषक उत्पादक संगठन पिपराली के रुरल मार्ट, दाल मिल एवं मसाला प्रोसेसिंग यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी के कहा कि किसानों कि आय को दुगना करने के केंद्र सरकार के आह्वान को ध्यान मे रखते हुये राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के संवर्धन के लिए किया जा रहे प्रयास बहुत ही सरहनीय हैं। जिला कलक्टर ने नवजागृति एफपीओ के सभी बोर्ड मेम्बर्स व किसान सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि आपके एफपीओ द्वारा किए जा रहे कार्य पूरे जिले के लिए अनुकरणीय हैं क्योंकि आप फसल उगाने से लेकर उंसकी प्रोसेसिंग एवं उसके विपणन को लेकर भी कार्य कर रहे हो जिसका एक उदाहरण एफपीओ द्वारा कच्ची घानी तेल मिल, दाल मिल व मसाला प्रोसेसिंग ईकाई की स्थापना हैं।

उन्होने कहा कि इससे निश्चित ही किसानों की आय मे वृद्धि होगी और विश्वास जताया कि यह एफपीओ जिले के अन्य एफपीओ के लिए एक रोल मॉडल का काम करेगा। जिला कलक्टर ने एफपीओ के बोर्ड मेम्बर्स और सभी सदस्यों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा कृषि अवसंरचना निधि व राजस्थान कृषि प्रोसेसिंग, कृषि विपणन और कृषि निर्यात नीति 2019 का लाभ लेने हेतु भी प्रेरित किया। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर भारतीय कृषि और ग्रामीण विकास मे नाबार्ड के कामकाज और उसके प्रभाव की सराहना की। विशिष्ट अतिथि नाबार्ड सीकर के सहायक महाप्रबंधक जिला विकास एम एल मीना ने भारतीय कृषि मे एफपीओ के महत्व को बताते हुये नाबार्ड द्वारा कृषि की उत्पादकता और खेती से होने वाली आय को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा नवजागृति एफपीओ के बोर्ड मेम्बर्स को नेबकिसान फ़ाइनेंस लिमिटेड (नाबार्ड की एक सब्सिडीयरी) द्वारा स्वीकृत दस लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया और खेती किसानी मे अच्छा कार्य करने वाले पिपरली ब्लॉक के 6 किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया। कार्यक्रम मे उप निदेशक कृषि अजीत सिंह, जिला अग्रिणी प्रबंधक तारा चंद परिहार, कार्यक्रम प्रबंधक जेकेबीटी राखी सोमकुंवर, पीआरओ पुरणमल एवं नवजागृति कृषक उत्पादक संगठन के सभी बोर्ड मेम्बर्स और किसान उपस्थित थे।

.

.

.

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...