Supreme Court का एक और ऐतिहासिक कदम, 12 हाईकोर्ट में जजों के लिए की 68 नामों की सिफारिश

Supreme Court कॉलेजियम ने बनाया फिर रिकॉर्ड, 12 हाईकोर्ट के लिए एक साथ 69 जजों के नाम की सिराफिश की, 10 महिला जज भी शामिल

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट इन दिनों एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहा है। 9 जजों की एक साथ नियुक्ति के बाद अब सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमना (Chief Justice NV Ramana) की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को 12 हाईकोर्ट (High Courts) के जजों की नियुक्ति के लिए 68 नामों की सिफारिश की है।

दरअसल इन हाईकोर्ट में अधिकांश में 50 फीसदी रिक्तियां हैं और भारी संख्या में मामले लंबित हैं। बता दें कि इस हफ्ते चीफ जस्टिस ने एक बार में 9 जजों को शपथ दिलाई थी। इसके साथ ही जस्टिस बीवी नागरत्ना ने भी शपथ ली थी। नागरत्ना देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनने की कतार में हैं।

113 में 68 नामों की सिफारिश
सीजेआई एनवी रमना, जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस एएम खानविलकर के कॉलेजियम ने कई दिनों तक गहन विचार-विमर्श के बाद 112 नामों पर विचार किया और इनमें से 68 नामों की सिफारिश की।
सर्वोच्च न्यायायायल के कॉलेजियम ने जिन हाईकोर्ट के लिए जजों की सिफारिश उनमें इलाहाबाद, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा, केरल, छत्तीसगढ़ और असम के उच्च न्यायालय शामिल हैं।

आंकड़ों पर एक नजर

  • 60 लाख मामले हाईकोर्ट में फिलहाल लंबित
  • 43 प्रतिशत रिक्तियां हैं जजों के पद के लिए
  • 1089 न्यायाधीशों की स्वीकृत शक्ति के मुकाबले 465 रिक्तियां हैं
    -160 न्यायाधीशों की स्वीकृत शक्ति इलाहाबाद हाईकोर्ट में है, लेकिन 68 पद खाली
  • 72 स्वीकृत शक्ति वाले कलकत्ता उच्च न्यायालय में 36 रिक्तियां हैं
  • बॉम्बे HC की 94 की स्वीकृत ताकत के मुकाबले, इसमें 33 रिक्तियां हैं
  • 50 फीसदी से अधिक रिक्तियां हैं दिल्ली हाईकोर्ट में है, क्योंकि इसके 60 स्वीकृत न्यायाधीशों के पदों में से 31 रिक्त हैं
  • 64 प्रतिशत रिक्तियां पटना में हैं क्योंकि न्यायाधीशों के 53 स्वीकृत पदों में से 34 पद खाली हैं
  • 50 फीसदी से ज्यादा पद रिक्त हैं राजस्थान हाईकोर्ट में, क्योंकि न्यायाधीशों के 50 में से 27 पद रिक्त हैं

68 में से 10 महिलाएं

  • जजों के नामों को लेकर कॉलेजियम की 25 अगस्त और 1 सितंबर को बैठक हुई थी। खास बात यह है कि जज बनाए जाने के लिए सिफारिश किए गए नामों में 10 महिलाएं भी शामिल हैं।
  • वहीं कुल 112 नामों से 88 बार से थे और 31 न्यायिक सेवा के थे। 12 उच्च न्यायालयों के लिए सिफारिश नामों में से 44 बार से हैं, जबकि 24 न्यायिक सेवाओं में से हैं।
  • अनुसूचित जनजाति से आने वाली महिला न्यायिक अधिकारी मार्ली वांकुंग के नाम की सिफारिश गुवाहाटी हाई कोर्ट के जज के लिए की गई है।
  • मिजोरम से हाईकोर्ट की पहली महिला जज होंगी। साथ ही कॉलेजियम ने विचार किए गए नामों में शामिल 16 उम्मीदवारों के बारे में और जानकारी मांगी है।
  • 17 अगस्त को कॉलेजियम ने तेलंगाना हाईकोर्ट के लिए 7 नामों की सिफारिश की थी. उसी दिन सुप्रीम कोर्ट के पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट बेंच में पदोन्नति के लिए 9 नामों की सिफारिश थी। इन 9 नामों को सरकार की तरफ से तत्काल मंजूरी मिल गई थी।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सुश्री श्रीधरी दीदी द्वारा 69वें जगद्गुरुत्तम दिवस का जयपुर में आयोजन

जयपुर : जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिका...

Jagruk Janta Hindi News Paper 7 January 2026

Jagruk Janta 7 January 2026Download