पंचायत चुनाव रिजल्ट:जयपुर में निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर की पुत्रवधु मौजमाबाद पंचायत समिति से जीती


5 पंचायत समितियों में अब तक जारी रिजल्ट में 18 वार्डो में कांग्रेस, 8 पर बीजेपी, 3 में आरएलपी और 1 में निर्दलीय की जीत
जिला परिषद के 51 सीटों पर 128 मैम्बर्स के लिए मतगणना दोपहर में शुरू होगी मतगणना

जयपुर। जयपुर में पिछले दिनों तीन फेज में हुए पंचायत चुनावों की वोटिंग का रिजल्ट आना शुरू हो गया। आज सबसे पहला रिजल्ट पंचायत समिति पावटा के वार्ड 12 का घोषित किया गया, जहां से कांग्रेस की मीना देवी को विजेता घोषित किया गया। परिणामों के शुरूआती रूझानों को देखे तो जयपुर में कांग्रेस का पंजा भाजपा के कमल पर भारी पड़ता दिख रहा है। पावटा पंचायत समिति के 5 वार्डो के परिणाम घोषित कर दिए है, जिसमें से 4 पर कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि एक पर भाजपा। इसी तरह झोटवाड़ा पंचायत समिति में भी कांग्रेस ने जीत के साथ खाता खोल दिया है। इधर निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर की पुत्रवधु रूपाली नागर ने मौजमाबाद पंचायत समिति के वार्ड 13 से जीत दर्ज की है। रूपाली को मौजमाबाद पंचायत समिति में प्रधान का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

अब तक जारी रिजल्ट की स्थिति देखे तो 5 पंचायत समितियों में अब तक जारी रिजल्ट में 18 वार्डो में कांग्रेस, 8 पर बीजेपी, 3 में आरएलपी और 1 में निर्दलीय की जीत दर्ज की है। आज राजस्थान कॉलेज से आए पहले रिजल्ट की घोषणा के साथ ही मीना देवी के समर्थकों ने खुशी जताई। चुनाव परिणाम की बात करें तो जयपुर जिला परिषद के 51 वार्डो में 128 उम्मीदवारों के वोटों की काउंटिंग दोपहर करीब 1 बजे से शुरू होगी। इससे पहले 22 पंचायत समितियों में 442 वार्डो के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है।

यूं चल रही है मतगणना

जिला निर्वाचन अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना दो पारियों में की जा रही है। इसमें कॉमर्स कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर 15 पंचायत समितियों गोविन्दगढ, किशनगढ़-रेनवाल, जोबनेर, सांभरलेक, दूदू, मौजमाबाद, फागी, माधोराजपुरा, सांगानेर, चाकसू, कोटखावदा, तूंगा, बस्सी, आंधी और जमवारामगढ़ के वोटों की गिनती चल रही है। इसी मतदान स्थल पर पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गणना के बाद जिला परिषद के वार्ड संख्या 1 से 33 के लिए मतगणना होगी।

इसी प्रकार राजस्थान कॉलेज में 7 पंचायत समितियों झोटवाड़ा, जालसू, आमेर, शाहपुरा, विराटनगर, पावटा और कोटपूतली की मतगणना शुरू हो गई है। इसी केन्द्र पर पंचायत समिति सदस्यों की गणना के बाद जिला परिषद के वार्ड संख्या 34 से 51 के लिए मतगणना होगी।

इन पंचायत समितियों में इतने उम्मीदवारों ने लड़ा चुनाव
आमेर में 23 वार्ड के लिए 65, आंधी में 19 वार्ड के लिए 43, बस्सी में 27 वार्ड के लिए 80, चाकसू में 15 वार्ड के लिए 37, दूद में 15 वार्ड के लिए 40, गोविंदगढ़ में 31 वार्ड के लिए 89, जालसू में 25 वार्डो के लिए 76, जमवारामगढ़ में 27 वार्ड के लिए 67, झोटवाड़ा में 17 वार्डो के लिए 43, जोबनेर में 17 वार्डो के लिए 49, किशनगढ़-रेनवाल में 19 वार्डो के लिए 46, कोटखावदा में 15 वार्डो के लिए 46 उम्मीदवार मैदान में है।

इसी तरह पंचायत समिति कोटपूतली के 27 वार्डो के लिए 100, माधोराजपुरा के 15 वार्डो के लिए 44, मौजमाबाद के 17 वार्डो के लिए 41, पावटा के 23 वार्डो के लिए 64, फागी के 15 वार्डो के लिए 35, सांभरलेक के 19 वार्डो के लिए 49, सांगानेर के 15 वार्डो के लिए 37, शाहपुरा के 23 वार्डो के लिए 82, तूंगा के 17 वार्डो के लिए 50 और विराट नगर के 25 वार्डो के लिए 59 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Supreme Court का एक और ऐतिहासिक कदम, 12 हाईकोर्ट में जजों के लिए की 68 नामों की सिफारिश

Sat Sep 4 , 2021
Supreme Court कॉलेजियम ने बनाया फिर रिकॉर्ड, 12 हाईकोर्ट के लिए एक साथ 69 जजों के नाम की सिराफिश की, 10 महिला जज भी शामिल नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट इन दिनों एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहा है। 9 […]

You May Like

Breaking News