Jagruk Janta
Vishwasniya Hindi Akhbaar

Company

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ सेंटर फॉर एक्सिलेंस भवन के लिए भूमिपूजन,विफा पदाधिकारी ने भी निभाई प्रतिभागिता

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ सेंटर फॉर एक्सिलेंस भवन के लिए भूमिपूजन,विफा पदाधिकारी ने भी निभाई प्रतिभागिता

बीकानेर@जागरूक जनता। विप्र फाउंडेशन के जयपुर में बनने वाले सेंटर फॉर एक्सिलेंस का भूमिपूजन समारोह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। मानसरोवर में शिप्रा पथ पर शिक्षा, संस्कार व स्वावलंबन के लिए बनने वाले भवन की पहली शिला सलेमाबाद पीठ के श्यामशरण निंबकाचार्य श्रीजी महाराज द्वारा रखी गई। वहीं विप्र फाउंडेशन राजस्थान के सभी पांच जोनल प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित, के के शर्मा, एडवोकेट राजेश कर्नल, वेद प्रकाश शर्मा तथा नवीन जोशी सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा भूमि पूजन किया गया।
भूमि पूजन के बाद आयोजित समारोह में विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सीए सुनील शर्मा, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक धर्म नारायण जोशी, विधायक राकेश पारीक, पुर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, राष्ट्रीय महिला आयोग पुर्व अध्यक्ष ममता शर्मा, राजस्थान महिला आयोग पुर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अर्चना शर्मा, पुर्व पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज, राजस्थान लोकसेवा आयोग पुर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, जितेन्द्र भारद्वाज तथा मुकेश दाधीच ने संबोधित किया। समारोह को संबोधित करते हुए विप्र फाउंडेशन संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने बताया कि बरसों से संजोया सपना आज से साकार होने जा रहा है। दस करोड़ रुपए की लागत से 47 हजार वर्ग फुट के निर्माणाधीन सेंटर फाॅर एक्सीलेंस भवन में लोवर बेसमेंट, अपर बेसमेंट, ग्राउण्ड के साथ तीन मंजिला भवन में निंबकाचार्य वैदिक शोध, कन्या छात्रावास, कौशल विकास, प्रशासनिक सेवाओं के लिए ट्रेनिंग एवं कोचिंग सेंटर, अतिथि गृह व सभागार बनना प्रस्तावित है। नींव के साथ निर्माण कार्य शुरु हो गया है जो 16 माह में ही आगामी दिसंबर 2022 तक बनकर तैयार हो जायेगा।

*निर्माण में 11 इंटे हमारी भी*

विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि विप्र फाउंडेशन द्वारा निर्माणाधीन भवन सेंटर फॉर एक्सीलेंस एक ऐसा दिव्य प्रकल्प है जिससे उन्नत समाज समर्थ राष्ट्र का संकल्प सिद्ध होगा। एक ऐसा प्रज्ञा केंद्र, जो हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का सेतु बनेगा। शिक्षा, संस्कार व रोजगार के द्वार नित उद्घाटित करने वाले इस ज्योति पुंज के ऐतिहासिक निर्माण में अधिकतम लोगों का सहज सहयोग शामिल होने से ही यह जीवंत और जागृत शक्तिपीठ बनेगा। इसी उद्देश्य से 9 करोड़ रुपये खर्च वाले इस निर्माण में 11 इंटो के निमित्त पांच हजार सहयोग राशि के कूपन निर्धारित किये गये हैं। विप्र फाउंडेशन की कामना है कि इस पवित्र निर्माण कार्य में सहयोग रुपी 11 इंटो का समर्पण समाज के प्रत्येक घर से हो। जनभावनाओं के स्नेह लेप से आप्लावित यह कीर्ति स्तंभ सदियों तक हमें सुखद अह्सास कराता रहेगा।

*बीकानेर जिले से विफा पदाधिकारी ने लिया भाग*

विप्र फाउंडेशन जोन-1 के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री संगठन दिनेश ओझा ने बताया कि भूमि पूजन समारोह में बीकानेर से राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक, राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी दीपक पारीक, प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित, प्रदेश महामंत्री संगठन देवेन्द्र सारस्वत, प्रदेश कार्यालय मंत्री रमेश चन्द्र उपाध्याय, विप्र स्मारिका प्रदेश संयोजक नंदकिशोर गालरिया, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय कुमार पाईवाल, राजेश सारस्वत तथा आर्य अतुलानंद शर्मा ने भूमि पूजन समारोह में भाग लिया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली सम्पन्न

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश...

श्री श्याम नवयुवक मण्डल द्वारा शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ 1 मई को

अलवर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री...