राजस्थान में मानसून की बारिश एक बार फिर शुरू

उदयपुर, बारां जिले की 3 जगहों पर एक इंच से ज्यादा पानी गिरा; 22 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट

जयपुर। बंगाल की खड़ी में लो प्रेशर एरिया के कारण राजस्थान में मानसून की बारिश एक बार फिर शुरू हो गई। कोटा, उदयपुर संभाग के 10 जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हुई। उदयपुर, बारां जिले के तीन स्थानों पर करीब एक-एक इंच पानी गिरा। मौसम विभाग ने अगले घंटों के दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के करीब 15 जिलों में सामान्य, जबकि भरतपुर जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग और जल संसाधन विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश उदयपुर जिले के झाडोल कस्बे में 37MM हुई है। इसी तरह उदयपुर के बड़गांव में 25, गिरवा में 6, राजसमंद में 2, झालावाड़ के डग में 17, अकलेरा में 10, मनोहर थाना 10, गागरीन 8, पिड़ावा 6, डूंगरपुर के सागवाड़ा में 2, भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में 2, बारां के छबड़ा में 28, बांसवाड़ा के दानपुर में 12, केसरपुरा में 7, कुशलगढ़ में 4 और बांसवाड़ा शहर में 3 मिमी बारिश दर्ज हुई।

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से 22 अगस्त तक हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने इस सिस्टम से राजस्थान में 22 अगस्त तक बारिश हो सकती है। ज्यादातर बारिश पूर्वी राजस्थान के हिस्से में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के 10 से ज्यादा जिलों में होने की भविष्यवाणी की है। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। 20 और 21 अगस्त को भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश का भी अनुमान है। तीन दिन के इस फोरकास्ट में बारिश केवल पूर्वी राजस्थान के जिलों में होने का अनुमान है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के लिए कोई अलर्ट या चेतावनी जारी नहीं की है।

मौसम विभाग से जारी बुलेटिन के मुताबिक 20 अगस्त को भरतपुर जिले में एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अलवर, दौसा, करौली, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, बारां, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर और उदयपुर जिलों में हल्की व मध्य दर्जे की बारिश होने का अनुमान है।


21 अगस्त को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। वहीं दौसा, सीकर, जयपुर, करौली, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, उदयपुर, बारां, कोटा, राजसमंद, झालावाड़ और डूंगरपुर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
22 अगस्त को अलवर, भरतपुर, जयपुर और झुंझुनूं जिलों में बारिश हो सकती है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...